(Bhiwani News) भिवानी। आगामी 11 दिसंबर को मनाए जाने वाले गीता जयंती महोत्सव के तहत स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज के सानिध्य में 51 दिवसीय गीता जयंती कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिनके तहत विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को गीता जयंती महोत्सव एवं जीवन में गीता जी के महत्व से रूबरू करवाया जा रहा है।

रिश्तों, कर्तव्यों व जीवन की चुनौतियों को समझने व निपटने की प्रेरणा देती है गीता : रमेश सैनी

इसी कड़ी में बालयोगी महंत चरणदास महाराज के सान्निध्य में समाजसेवी रमेश सैनी ने नवदंपत्ति संदीप व ललिता को गीता भेंट कर नवजीवन की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर समाजसेवी रमेश सैनी ने कहा कि भगवत गीता जीवन के हर क्षेत्र में मार्गदर्शन प्रदान करती है। नवदंपत्ति के लिए यह एक ऐसा ग्रंथ है, जो रिश्तों, कर्तव्यों, और जीवन की चुनौतियों को समझने और उनसे निपटने की प्रेरणा देता है। नवदंपत्ति को गीता भेंट करना केवल एक धार्मिक या सांस्कृतिक कार्य नहीं है, बल्कि उन्हें जीवन के वास्तविक अर्थ और उद्देश्य से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहा कि जीवन में कठिनाइयों का आना स्वाभाविक है। गीता का अध्ययन नवदंपत्ति को यह सिखाता है कि कैसे मानसिक शांति बनाए रखें और समस्याओं का समाधान खोजें। उन्होंने कहा कि नवदंपत्ति को भगवत गीता भेंट करना भारतीय संस्कृति और परंपरा में गहरी आध्यात्मिक और नैतिक प्रेरणा का प्रतीक है। इस अवसर पर प्रीथी सैनी, विजेंद्र सैनी, मुकेश, कुलदीप, रणबीर दहिया सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Fusion पर 10 प्रतिशत की छूट, ऐसे उठाएं लाभ

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा महिला विकास निगम का स्टॉल कर रहा है घरेलू उत्पादों की बिक्री