• समाज में धर्म और भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाना है गीता जयंती महोत्सव : विधायक

(Bhiwani News) भिवानी। युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा हरियाणा दिवस के मौके पर 51 दिवसीय गीता जयंती महोत्सव की शुरूआत की गई। इस दौरान स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ एवं मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने पौधारोपण कर 51 दिवसीय गीता जयंती महोत्सव की शुरूआत की गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने बताया कि 51 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हरियाणा दिवस से की गई, जो कि 21 दिसंबर तक हनुमान जोहड़ी मंदिर में चलेगा।

कार्यक्रम में सान्निध्य गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज का रहेगा। उन्होंने कहा कि भगवद गीता एक महत्वपूर्ण ग्रंथ है, जो जीवन के मूल सिद्धांतों, धर्म, कर्म, भक्ति, ज्ञान और योग का संदेश देता है। गीता का उपदेश हमें धर्म का पालन करने, कर्म को महत्व देने और निष्काम भाव से जीवन जीने की प्रेरणा देता है। इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि हरियाणा दिवस पर गीता जयंती महोत्सव के कार्यक्रम का आगाज ना केवल सराहनीय, बल्कि प्रेरणादायी भी साबित होगा।

उन्होंने कहा कि गीता जयंती के माध्यम से समाज में धर्म और भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलती है। ऐसे में गीता जयंती महोत्सव पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए प्रेरणादायी साबित होगा। इस अवसर पर पुजारी ध्यानदास, समाजसेवी रमेश सैनी, पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने तुलसी के 251 पौधों का किया वितरण