(Bhiwani News) भिवानी। युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में आयोजित 51 दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन बुधवार को छठे दिन भी जारी रहा। यह महोत्सव गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हो रहा है।

महोत्सव में गीता ज्ञान संस्थान, कुरुक्षेत्र से स्वामी ज्ञानानंद महाराज की टीम के राधेश्याम और प्रदीप हनुमान जोहड़ी मंदिर में पहुंचे और गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने बताया कि स्वामी ज्ञानानंद महाराज की प्रेरणा से मंदिर में हर वर्ष गीता जयंती के उपलक्ष्य में रथ यात्रा, गीता पाठ, प्रश्नोत्तरी, भागवत कथा, शोभा यात्रा तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि गीता के संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके।

जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से गीता का महत्व समझाया जा रहा

महंत चरणदास महाराज ने बताया कि इस वर्ष भी गीता जयंती महोत्सव को लेकर 51 दिवसीय विशेष आयोजन किए जा रहे हैं, जिसमें जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से गीता का महत्व समझाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गीता का संदेश अत्यंत व्यापक और गहन है, जिसका प्रभाव न केवल भारतीय समाज पर, बल्कि विश्व भर में पड़ा है। गीता जीवन के विभिन्न पहलुओं से जुड़े प्रश्नों का मार्गदर्शन करती है, चाहे वह व्यक्ति का उद्देश्य हो, कर्तव्य हो, जीवन की दिशा हो, या आत्म-ज्ञान हो।

महंत चरणदास महाराज ने कहा कि गीता मानसिक संतुलन बनाए रखने की शिक्षा देती है और विषम परिस्थितियों में भी शांत और स्थिर मन से निर्णय लेने की कला सिखाती है। इसी उद्देश्य से 51 दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, ताकि गीता का संदेश जन-जन तक पहुंच सके।

 

यह भी पढ़ें :  Bhiwani News : सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में बिना भेदभाव काम कर रही है प्रदेश सरकार : जयसिंह वाल्मीकि