(Bhiwani News) भिवानी। युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर एक नवंबर से 21 दिसंबर तक 51 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस 51 दिवसीय कार्यक्रमों के अंतिम चरण में श्रीमद्भागवत कथा गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरूआत शनिवार को कलश यात्रा से हुई। कलश यात्रा के भागवत के मुख्य यजमान मनोज दीवान व उनकी धर्मपत्नी रहे तथा ठाकुर जी की पूजा-अर्चना यजमान राजेंद्र प्रसाद व नरेश आहुजा ने करवाई।
ईश्वर के प्रति समर्पण, शुद्धता और उत्सव का प्रतीक मानी जाती है कलश यात्रा : महंत चरणदास महाराज
यह जानकारी देते समाजसेवी रमेश सैनी व पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने बताया कि 51 दिवसीय कार्यक्रमों की कड़ी में स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में 15 से 21 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन प्रतिदिन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज के सान्निध्य में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गीता ज्ञान यज्ञ की शुरूआत कलश यात्रा से हुई, जिसे विधायक घनश्याम सर्राफ ने जहरगिरी आश्रम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा यह कलश यात्रा हनुमान जोहड़ी मंदिर में सपन्न हुई। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा में 108 महिलाएं मौजूद रही।
उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा गीता ज्ञान यज्ञ में कथा का वाचन साध्वी महामंडलेश्वर करूणा गिरी जी महाराज करेंगी। इस मौके पर बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि कलश यात्रा का श्रीमद्भागवत कथा और गीता ज्ञान में विशेष धर्मिक और आध्यात्मिक महत्व है। यह हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम है। इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य चरित्र और लीलाओं का वर्णन करती है, जिसे व्यक्ति को धर्म, भक्ति और मोक्ष का मार्ग समझने में सहायता मिलती है।
यह भी पढ़ें: Refurbished Laptop Under 15000 रुपये से कम में
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पार्काें की बढ़ेगी सुंदरता, समस्याओं के समाधान को निगम ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर