Bhiwani News :राजस्थान से हरियाणा लाई जा रही 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, मामला दर्ज

0
155
50 boxes of illegal English liquor being brought from Rajasthan to Haryana recovered
पुलिस गिरफ्त में अवैध शराब के आरोपित।
(Bhiwani News ) लोहारू। लोहारू-सूरजगढ़ रोड पर गांव ढाणी रहीमपुर में लगाए गए पुलिस नाके पर पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान राजस्थान की ओर से आ रही एक कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरी कार लोहारू की ओर आ रही है तथा दादरी सीआईए द्वारा भी गाड़ी का पीछा किया जा रहा है। ढाणी रहीमपुर पुलिस नाके पर पुलिस टीम ने देर रात राजस्थान के सूरजगढ़ की ओर से आ रही एक बलेनो कार को जांच के लिए रूकने का इशारा किया जिस पर कार चालक ने पुलिस नाका के पास अपनी कार को सड़क से नीचे उतार दिया।
सड़क के साईड मे गड्ढा होने के कारण कार उसमें फंस गई तथा पुलिस कर्मियों ने कार के पास पहुंचकर तुरंत कार चालक सुनील निवासी रोहणा जिला सोनीपत व अमित निवासी खैरमपुर जिला सोनीपत को काबू किया तथा गाड़ी की जांच की तो कार की डिग्गी मे 27 पेटी व बीच की सीट पर 23 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। प्रत्येक पेटी मे राजस्थान निर्मित 180 एमएल शराब के 48 पाउच बरामद हुए। पुलिस ने कार चालक सुनील व उसके साथी अमित से उक्त शराब के लाइसेंस की मांग की जिस पर वे लाइसेंस पेश नहीं कर पाए। पुलिस ने 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को अपने कब्जे में लेकर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।