Bhiwani News : सहायक एवं कृत्रिम अंग वितरण के लिए दिव्यांग जांच शिविर में 48 ने करवाया पंजीकरण

0
104
48 people registered in the handicapped check-up camp for distribution of assistive and artificial limbs
सहायक एवं कृत्रिम उपकरण के लिए पंजीकरण करवाते दिव्यांगजन।
  • रोजमर्रा के कार्यो में सहुलियत देकर दिव्यांगजनों की जीवन में सुधार लाना उद्देश्य : सचिव प्रदीप कुमार

(Bhiwani News) भिवानी। दिव्यांगजनों की शारीरिक सीमाओं को बढ़ाते हुए उन्हे आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के उपक्रम एलिम्को, जिला प्रशासन व रेडक्रॉस के सहयोग से रैडक्रॉस अध्यक्ष एवं उपायुक्त महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में इन दिनों भिवानी जिला में विभिन्न स्थानों पर दिव्यांग जांच शिविर आयोजित किए जा रहे है, जिनमें दिव्यांगजनों को सहायक एवं कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए उनका पंजीकरण किया जा रहा है।

इसी कड़ी में शुक्रवार को दिव्यांग जांच शिविर लोहारू के खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें सहायक एवं कृत्रिम अंग के लिए 48 दिव्यांगजनों ने पंजीकरण करवाया। इस मौके पर भिवानी रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि इन जांच शिविरों में पंजीकरण करवाकर दिव्यांग ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, नेत्रहीन छड़ी, चलने की छड़ी, कानों की मशीन, स्मार्ट फोन, कृत्रिम अंग, एमआर कीट, ब्रेल कीट आदि सहायक उपकरण नि:शुल्क प्र्राप्त कर सकते है।

उन्होंने बताया कि सहायक उपकरण वितरित करने का उद्देश्य दिव्यांगजनों को रोजमर्रा के कार्यों में सहुलियत देना है, ताकि वे समाज में समुचित रूप से भागीदारी कर सकें और उनकी जीवन की गुणवत्ता में सुधार कर सकें। रेडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि दिव्यांग जांच शिविर 26 अक्टूबर को बहल के खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय एवं 28 अक्टूबर को अंतिम शिविर स्थानीय रेडक्रॉस भवन में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के उप अधीक्षक जयभगवान के मोबाईल नंबर- 9813823177, 8950504748 एवं कार्यालय के दूरभाष नंबर-01664-240639 पर संपर्क कर सकते है।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : एडीसी एवं डीएमसी हर्षित कुमार ने नगर परिषद कार्यालय में सुनी लोगों की समस्याएं