(Bhiwani News) भिवानी। हर घर तिरंगा अभियान के तहत उपायुक्त एवं रैडक्रॉस अध्यक्ष महाबीर कौशिक के मार्गदर्शन में बुधवार को स्थानीय रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन भारतीय रेडक्रॉस की आजीवन सदस्या डा. अन्नू बल्हारा प्रोफेसर के सहयोग से किया गया। शिविर का शुभारंभ भिवानी रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने किया। शहीदों के सम्मान में आयोजित रक्तदान शिविर में 45 यूनिट रक्त एकत्रित की गई। इस अवसर पहर घर तिरंगा अभियान के तहत उपायुक्त एवं रैडक्रॉस अध्यक्ष महाबीर कौशिक के मार्गदर्शन में बुधवार को स्थानीय रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। र प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं द्वारा हर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा भी निकाली गई, जिसको सचिव प्रदीप कुमार ने हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर भिवानी रैडक्रॉस के सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि आजादी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है।

यह दिवस देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अनेक वीर सपूतों के त्याग एवं बलिदान से प्रत्येक जन को रूबरू करवाता है। इसीलिए वीर शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। सचिव ने कहा कि रैडक्रॉस में प्राथमिक सहायता के प्रशिक्षणार्थी युवा रक्तदान कर हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े है, जो कि सराहनीय बात है, क्योंकि रक्तदान से बड़ी मानवसेवा दूसरी नहीं मानी जाती तथा रक्तदान कर हम जरूरतमंद मरीज का जीवन बचाने में अपना सहयोग दे सकते है। इस अवसर पर रक्तकोष प्रभारी डा. मोनिका सांगवान सहित रेडक्रॉस का पूरा स्टाफ मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन : 14बीडब्ल्यूएन, 03 : रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित करते रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार।