Bhiwani News : गोगामेड़ी मेले में चलेंगी 4 मेला स्पेशल रेल सेवाएं

0
118
4 fair special rail services will run in Gogamedi fair
  • श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेल सेवा करेगी गोगामेडी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव  

(Bhiwani News) लोहारू। रेलवे प्रशासन द्वारा राजस्थान के प्रसिद्ध गोगामेडी मेले में यात्रियों के अतिरिक्त भार को देखते हुए 4 मेला स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। वहीं श्रीगंगानगर- बांद्रा-श्रीगंगानगर ट्रेन भी गोगामेडी स्टेशन पर 1 माह तक अस्थाई ठहराव करेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे द्वारा रेवाड़ी-गोगामेडी-रेवाड़ी प्रतिदिन एक्सप्रेस मेला स्पेशल का संचालन किया जाएगा।  गाडी संख्या 04791, रेवाड़ी- गोगामेडी मेला स्पेशल 20 से 30 अगस्त तक 11 ट्रिप एवं 10 सितंबर से 13 सितंबर तक 4 ट्रिप रेवाड़ी से 06:15 बजे प्रस्थान कर 10:25 बजे  गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04792, गोगामेडी-रेवाड़ी मेला स्पेशल दिनांक 20 से 30 अगस्त तक 11 ट्रिप व 10 सितंबर से 13 सितंबर तक 4 ट्रिप गोगामेडी से 10:55 बजे प्रस्थान कर 16:30 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव महेंद्रगढ़, लोहारू व सादुलपुर स्टेशनों पर होगा। इस रेल सेवा में 10 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे।

रेवाड़ी-गोगामेडी-रेवाड़ी प्रतिदिन एक्सप्रेस मेला स्पेशल:

गाड़ी संख्या 04795 रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त से 29 अगस्त तक 10 ट्रिप व 10 सितंबर से 12 सितंबर तक 3 ट्रिप रेवाड़ी से 18:00 बजे प्रस्थान कर 22:30 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04796, गोगामेडी-रेवाड़ी मेला स्पेशल दिनांक 20 से 29 अगस्त तक 10 ट्रिप व दिनांक 10 से 12 सितंबर तक 3 ट्रिप तक गोगामेडी से 23.20 बजे प्रस्थान कर 05.15 बजे  रेवाड़ी पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव महेंद्रगढ़, लोहारू व सादुलपुर स्टेशनों पर होगा। इस रेल सेवा में 10 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे।

सादुलपुर-गोगामेडी-सादुलपुर  प्रतिदिन एक्सप्रेस मेला स्पेशल:

गाड़ी संख्या 04733 सादुलपुर-गोगामेडी मेला स्पेशल दिनांक 20 अगस्त से 16 सितंबर तक 28 ट्रिप सादुलपुर से 12:20 बजे प्रस्थान कर 13:35 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04734, गोगामेडी-  सादुलपुर मेला स्पेशल दिनांक  20 अगस्त से 16 सितंबर तक 28 ट्रिप गोगामेडी से 04:20 बजे प्रस्थान कर 06:00 बजे सादुलपुर पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 07 साधारण द्वितीय श्रेणी  एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 09 डिब्बे  होंगे।

सादुलपुर-गोगामेडी-सादुलपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस मेला स्पेशल:

गाड़ी संख्या 04735 सादुलपुर-गोगामेडी मेला स्पेशल दिनांक 21 अगस्त से 17 सितंबर तक 28 ट्रिप तक सादुलपुर से मध्यरात्री 00:10 बजे प्रस्थान कर मध्यरात्रि 01:30 बजे  गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी  संख्या 04736, गोगामेडी-सादुलपुर  मेला स्पेशल दिनांक 21 अगस्त से 15 सितंबर तक 28 ट्रिप गोगामेडी  से 04:20 बजे प्रस्थान कर 06:00 बजे सादुलपुर पहंचेगी। इस रेल सेवा में 07  साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों  सहित कुल 09 डिब्बे होंगे।

श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेल सेवा का गोगामेडी में होगा अस्थाई ठहराव:

वहीं गोगामेडी मेले के दौरान श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेल सेवा का अस्थाई ठहराव गोगामेडी रहेगा। गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बांद्रा  रेल सेवा जो दिनांक 18 अगस्त से 17 सितंबर तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह गोगामेडी स्टेशन पर 02:19 बजे आगमन एवं 02:21 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14702 बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेल सेवा जो दिनांक 17 अगस्त से 16 सितंबर तक बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह गोगामेडी स्टेशन पर 00:27 बजे आगमन एवं  00:29 बजे प्रस्थान करेगी।

ये रेल सेवाएं रहेगी प्रभावित:

इस दौरान मेला स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन के कारण निम्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी गाड़ी संख्या 04351 दिल्ली-हिसार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20 अगस्त से 16 सितंबर तक सादुलपुर-हिसार के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। गाडी संख्या 04352 हिसार-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21 अगस्त से 17 सितंबर तक हिसार-सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 04367 /04368, रेवाड़ी-हिसार-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20 से 17 सितंबर तक सादुलपुर-हिसार-सादुलपुर के मध्य आंशिक  रूप से रद्द रहेगी।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया तीज पर्व