Bhiwani News : रक्तदान शिविर में 34 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

0
194
34 blood donors donated blood in the blood donation camp
रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित करते अतिथिगण।
  • जन्मदिन पर रक्तदान करने से आने वाली पीढ़ियों को मिलता है अच्छा संदेश : रक्तवीर राजेश डुडेजा

(Bhiwani News) भिवानी। रक्तदान से बढक़र कोई पुण्य का काम नहीं होता है। आपात स्थिति में जब अपने रक्त से किसी की जिंदगी बचती है तो उस व्यक्ति की कई पीढिय़ों के भावात्मक आशीर्वाद का पुण्य रक्तदाता को मिलता है। हमें जन्मदिन पर रक्तदान जैसे महान कार्य की मुहिम को अपनाना होगा। इससे आने वाली पीढ़ियों को भी एक अच्छा संदेश मिलता है। यह बात रक्तवीर मनीष वर्मा ने वंशिका फाउंडेशन द्वारा मंगलवार को आयोजित रक्तदान शिविर में कही। शिविर में बतौर मुख्यातिथि शतकवीर रक्तदाता  राजेश डुडेजा ने शिरकत की व रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 34 युवा रक्तदाताओं  ने रक्तदान किया।

इस मौके पर रक्तवीर राजेश डुडेजा ने कहा कि रक्त का दुनिया में कोई विकल्प नहीं है। इसीलिए कहा जाता है कि रक्तदान से बढकऱ जीवन में कोई दूसरा मानव धर्म नहीं है उन्होंने कहा कि कुछ लोगों में भ्रांतियां है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है, जो कि गलत है। रक्तदान से शारीरिक क्षमता बढ़ती है तथा शरीर विभिन्न रोगों से लडऩे में सक्षम बनता है। इसके अलावा रक्तदान ह्दृय संबंधी बीमारियों का भी नाशक होता है। रक्तवीर मनीष वर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए, ताकि समाज में जरूरतमंद को रक्त समय पर मिल सके। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक इंचार्ज डा. मोनिका ने कहा कि जन्मदिन जैसे सुअवसर पर रक्तदान शिविर के आयोजन से बढक़र पुण्य का कार्य ओर नहीं हो सकता। हमें नियमित तौर पर रक्तदान करते रहना चाहिए।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : राष्ट्रीय दलों द्वारा विधानसभा टिकट आवंटन में पंजाबियों की अनदेखी से बिफरा पंजाबी समाज