- पराली नहीं जलाएंगे, धरती को स्वर्ग बनाएंगे के संदेश के साथ जागरूकता रैलियों का हुआ आयोजन
- ड्राइंग कॉम्पिटिशन, रैली, भाषण प्रतियोगिताओं व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बताएं पराली प्रदूषण के दुष्प्रभाव
(Bhiwani News) लोहारू। स्कूली विद्यार्थियों को पराली प्रदूषण के प्रति जागरूक करने के मकसद से राह ग्रुप फाउंडेशन के प्रदेश व्यापी जागरूकता अभियान के तहत जिले के 82 स्कूलों के 31 हजार विद्यार्थियों को पराली न जलाने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान विभिन्न स्कूलों में जागरूकता रैली के साथ-साथ, पेंटिंग/ड्राईंग व भाषण प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी पराली जलाने के दुष्प्रभाव बता कर किसानों से पराली न जलाने की अपील की गई।
विद्यार्थियों ने चलो-चले हाथ मिलाएं, पराली प्रदूषण को जड़ से मिटाएं, धरती पर रहेगी खुशहाली, मत जलाओ पराली, सबको ये समझाएंगे, पराली नहीं जलाएंगे, धरती को स्वर्ग बनाएंगे जैसे नारे लगा कर पराली न जलाने का संदेश दिया। राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़, राह क्लबों की भिवानी यूनिटों के प्रभारी अजय श्योराण, राह क्लब लोहारू के अध्यक्ष सुंदर सांगवान व सिवानी ईकाई की अध्यक्षा सुनीता सांगवान ने बताया कि राह गु्रप द्वारा प्रदेश व्यापी जागरूकता अभियान के तहत लोहारू, बहल व ढिग़ावा के सरकारी व करीब दो दर्जन निजी विद्यालयों सहित जिले के 82 स्कूलों में पराली व गेहूं के फाने न जलाने की शपथ दिलवाई गई।
अभियान का मकसद विद्यार्थियों को पराली के बेहतर विकल्प व प्रबंधन के प्रति जागरूक करना
राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने बताया कि इस प्रदेश व्यापी जागरूकता अभियान का मकसद विद्यार्थियों को पराली के बेहतर विकल्प व प्रबंधन के प्रति जागरूक करना था। पराली प्रदूषण की रोकथाम को लेकर प्रदेश व्यापी जागरूकता अभियान के दौरान जूनियर व सीनियर दो वर्गों में पेंटिंग/ड्राइंग व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। विद्यार्थियों को जहां पेंटिंग/ड्राइंग कॉम्पिटिशन के लिए 35-35 मिनट का समय दिया गया, वहीं भाषण प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को दो से चार मिनट का समय दिया गया।
पर्यावरण प्रदूषण, बंजर होती उपजाऊ जमीन व दूसरे प्रकार की गंभीर समस्याएं तेजी से बढ़ी
इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रण लिया कि वे अपने जीवन में कभी भी पराली नहीं जलाएंगे। पराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषण, बंजर होती उपजाऊ जमीन व दूसरे प्रकार की गंभीर समस्याएं तेजी से बढ़ी हैं। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने गांव, अपने शहर और देश-प्रदेश को पराली प्रदूषण के खतरे से हर हाल में बचाने का भी संकल्प लिया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वो पराली जलाने की बजाय इसके दूसरे विकल्पों को बढ़ावा देने का भी प्रयास करेंगे, जिससे कि जमीन को दोबारा से उपजाऊ बनाने, पर्यावरण प्रदूषण पर रोक लगाने के साथ-साथ जीव संरक्षण को बढ़ावा मिल सके। विद्यार्थियों ने प्रण लिया कि वो सब मिलकर अपने परिजनों, मित्रों व किसानों को भी पराली न जलाने के लिए जागरूक करेंगे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : मांगें पूरी न होने पर हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ ने जताया रोष