(Bhiwani News) भिवानी। अब शहर के लोगों के समक्ष सप्लाई के पानी का लो प्रेशर, अंतिम छोर पर पानी ना पहुंचने की शिकायत नहीं रहेगी। विधायक घनश्याम सर्राफ ने शहर में सात नए बुस्टिंग स्टेशन तैयार करवाने, पुराने जलघरों को तोडक़र नए बनवाने व उनकी क्षमता बढवाने मिताथल हैड पर मोटरों की क्षमता बढ़वाने आदि करीब 222 करोड़ रुपये के कार्य करवाए जाएंगे। इन सभी कार्यो को कराए जाने का प्रस्ताव पब्लिक हेल्थ विभाग के चीफ इंजीनियर को सौंपा है। इनके अलावा पटरी से उतरी सीवर व्यवस्था को भी दुरूस्त करवाया जाएगा।
विधायक सर्राफ ने दिए चीफ इंजीनियर को शहर के कार्यो के प्रस्ताव
जिस पर करीब 82 करोड़ रुपये की लागत आएगी। विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि पब्लिक हेल्थ विभाग के चीफ इंजीनियर के साथ मीटिंग हुई है। जिसमें शहर में पुरानी व जर्जर सीवर लाइन को बदलने तथा नए इलाकों में नई लाइन डाले जाने की मांग की गई थी। साथ ही उक्त कार्यो के प्रस्ताव चीफ इंजीनियर को सौंपे गए है। बावड़ी गेट पर एक पम्पिंग सेट लगाए जाने का भी प्रस्ताव है। ताकि बारिश के दिनों में लगातार पम्प चलाकर शहर के पानी की निकासी हो सके। उक्त कार्य करीब 82 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
इनके अलावा शहर में सात जगहों पर बुस्टिंग स्टेशन बनवाए जाने की येाजना है। उनमें से तीन के लिए जल्द ही भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही चार अन्य जगहों पर बुस्टिंग स्टेशन बनवाए जाएंगे। इनके अलावा पुराने जलघर के टैंकों की जगह नए टैंक बनवाने व उनकी क्षमता बढवाए जाने की प्रस्ताव भी दिया है।इन सभी कार्यो के होने के बाद शहर में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं रहेगी।
यह भी पढ़ें: Refurbished Laptop Under 15000 रुपये से कम में
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पार्काें की बढ़ेगी सुंदरता, समस्याओं के समाधान को निगम ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर