Bhiwani News : जिला में पुनरीक्षण कार्य के दौरान मतदाता सूची में 2104 जुड़े नए मतदाता

0
217
2104 new voters added to voter list during revision work in the district
  •  निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार को हुआ जिला की चारों विधानसभाओं की मतदाता सूचियों अंतिम प्रकाशन
(Bhiwani News) लोहारू। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिला की चारों विधानसभाओं की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। नई मतदाता सूची में 2104 नए मतदाता और जुड़ गए हैं, जिससे अब जिला में मतदाताओं की कुल संख्या आठ लाख 73 हजार 798 से बढ़कर आठ लाख 75 हजार 902 हो गई है। अब अंतिम मतदाता सूची के अनुसार जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों से कुल आठ लाख 75 हजार 902 मतदाता विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे, जिसमें कुल 462538 पुरूष व 413358 महिला मतदाता शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने ये जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य किया गया था, जिसमें मतदाता सूची में नाम शामिल करवाना, डिलीट करवाना और किसी भी प्रकार की त्रुटि को ठीक करवाना शामिल था, जो सब किया गया। अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जिला में अब कुल आठ लाख 75 हजार 902 मतदाता हो गए हैं। उन्होंने बताया कि लोहारू विधानसभा क्षेत्र में कुल 205489 मतदाता हैं, जिनमें 107997 पुरूष व 97490 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र में कुल 235010  मतदाता हैं, जिनमें 123168 पुरुष व 111839 महिला मतदाता हैं। तोशाम विधानसभा क्षेत्र में कुल 220604 मतदाता हैं, जिनमें 117009 पुरूष व 103594 महिला मतदाता हैं। बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 214799 मतदाता हैं, जिनमें 114364 पुरूष व 100435 महिला मतदाता हैं। जिला में कुल 6 थर्ड जेंडर हैं, इनमें से लोहारू में दो, भिवानी में तीन व तोशाम में एक है।

लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची में जिला में थे कुल आठ लाख 73 हजार 798 मतदाता

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान जिला की मतदाता सूची के अनुसार बात करें तो जिला में कुल आठ लाख 73 हजार 798 मतदाता मतदाता सूची में थे। चारों विधानसभा क्षेत्रों 54 लोहारू, 57 भिवानी, 58 तोशाम और 59 बवानीखेड़ा-एससी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 462355 पुरूष व 411435 महिला मतदाता मतदान करेंगी। लोहारू विधानसभा क्षेत्र में कुल 204035 मतदाता हैं, जिनमें 107409 पुरूष व 96624 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार से भिवानी विधानसभा क्षेत्र में कुल 233726 मतदाता हैं, जिनमें 122801 पुरुष व 110922 महिला मतदाता हैं। तोशाम विधानसभा क्षेत्र में कुल 220894 मतदाता हैं, जिनमें 117400 पुरुष व 103492 महिला मतदाता है तथा बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 215143 मतदाता हैं, जिनमें 114745 पुरुष व 100397 महिला मतदाता हैं ।