(Bhiwani News) भिवानी। एक तरफ तो सरकार हर जरूरतमंद के सर पर छत मुहैया करवाने का दावा करती है, वही दूसरी तरफ बवानीखेड़ा हल्के के बस स्टैंड के सामने स्थित लोहार व बंजारा बस्ती के लोग घर की सुविधा से महरूम है। जिसके चलते वे छप्पर लगाकर रहने को मजबूर है। यही नहीं यहां पर गंदगी का आलम इर कदर गहराया हुआ है कि यहां पर सांस लेना तक दूभर है। सरकार व प्रशासन को इस ओर ध्यान देते हुए यहां के लोगों को घर मुहैया करवाने चाहिए, ताकि इस क्षेत्र के लोग आसानी से अपना जीवन यापन कर सकें।
बवानीखेड़ा क्षेत्र का मंत्री होने के बावजूद भी मूलभूत सुविधाओं से महरूम है नागरिक : महेंद्र ओड
यह बात वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र ओड ने लोहार बस्ती व बंजारा बस्ती का दौरा करने के बाद कही। इस दौरान महेंद्र सिंह ओड ने क्षेत्रवासियों के साथ सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह ओड ने कहा कि बवानीखेड़ा के बस स्टैंड के सामने लोहार बस्ती व बंजारा बस्ती में चारों तरफ गंदगी ही गंदगी छाई रहती है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में करीबन 40 घर है, जिनमें 200 के लगभग लोग रहते है। जो कि सरकार व प्रशासन की अनदेखी के चलते बदहाल स्थिति में रहने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रत्येक जरूरतमंद तक सुविधाएं मुहैया करवाने का सिर्फ ढि़ंढ़ोरा पीटती है, जबकि हकीकत कुछ ओर ही है। ओड ने कहा कि बवानीखेड़ा क्षेत्र का मंत्री होने के बावजूद भी यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। जो कि सरकार की नाकामी दर्शाता है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की कि इस क्षेत्र के लोगों को पक्के मकान मुहैया करवाए जाए।