Bhiwani News :  नृत्य प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन में 20 बच्चों का अगले चरण के लिए हुआ चयन

0
26
20 children selected for the next stage in the audition for the dance competition
नृत्य प्रतियोगिता की ऑडिशन में चयनित हुए बच्चें।

(Bhiwani News) भिवानी। 29 दिसंबर को कौशिक नाट्य नृत्य अकादमी द्वारा आयोजित करवाए जाने वाली कल के कलाकार राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता के लिए इन दिनों ऑडिशन कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे है। इसी कड़ी में शनिवार को गांव जताई स्थित सनराईज हाई स्कूल में कल के कलाकार प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन कार्यक्रम आयोजित हुआ। ऑडिशन में हरियाणवी, राजस्थान, पंजाबी नृत्य की धूम रही। इस दौरान एक छोटी बच्ची ने कालो कूद पड़ो मेला में, गाने पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। ऑडिशन के दौरान 20 बच्चों का चयन किया गया।

स्वास्थ्य, संस्कृति और व्यक्तित्व विकास का संगम है नृत्य प्रतियोगिता : अनिल वत्स

ऑडिशन के दौरान नैना कौशिक, अनिल वत्स, घनश्याम शर्मा, प्राचार्य राममेहर, निदेशक संदीप, निदेशक रीतू, को-ऑर्डिनेटर कृष्ण रांगी सहित स्टाफ सदस्य प्रवीण, सीमा, सुनीता, मोनिका, सुमन सहित अन्य स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। कौशिक नाट्य नृत्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रतियोगिता के आयोजक पवन कुमार कौशिक ने बताया कि ऑडिशन प्रतियोगिता में एकल नृत्य में दो वर्ग बनाए गए थे।

पहला वर्ग 4 वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु के प्रतिभागियों के लिए तथा दूसरा वर्ग 14 वर्ष से अधिक की आयु के लिए बनाया गया। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी को एक लाख रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर अभिनेत्री नैना कौशिक एवं कार्यक्रम आयोजक अनिल वत्स ने कहा कि नृत्य प्रतियोगिता केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है, बल्कि यह कला, स्वास्थ्य, संस्कृति और व्यक्तित्व विकास का संगम है। विद्यालय निदेशक संदीप व निदेशक रीतू ने कहा कि नृत्य जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से एक तरफ जहां सृजनात्मकता व आत्मविश्वास बढ़ता है तो वही दूसरी शरीर को चुस्त-दुरूस्त व स्वस्थ रखा जा सकता है। इसलिए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार की गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत