Bhiwani News: श्रीबालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित 18वीं सीनियर हरियाणा स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप संपन्न

0
208
18th Senior Haryana State Netball Championship concluded
18वीं सीनियर हरियाणा स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप में विजेता टीम के खिलाड़ी।

(Bhiwani News) भिवानी। जिला के गांव कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित करवाई गई दो दिवसीय 18वीं सीनियर हरियाणा राज्य हरियाणा स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप (पुरुष वर्ग) का रविवार को समापन हो गया।

रोहतक की टीम ने सिरसा की टीम को 33-32 हराकर जीती नेटबॉल चैंपियनशिप : रेणुका शर्मा

प्रदेश स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में रोहतक की टीम ने प्रथम तो सिरसा की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय नेटबॉल महासंघ के महासचिव विजेंद्र सिंह दहिया व विशिष्ठ अतिथि के तौर पर श्रीबालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन कुमार व चंडीगढ़ नेटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास शर्मा, हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महासचिव बबीता दहिया ने शिरकत की। इस दौरान अंपायर पैनल से  रोबिन, मनीषा, मनीष, प्रवीण पुनिया, साहिल गौतम, सुमित डगर, संसार, आदित्य, निशांत, विशाल, अंकुर भी मौजूद रहे। अतिथिगणों ने विजेता टीमों को मैडल पहनाकर व ट्राफी देकर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए द्यालय प्राचार्य बजरंग तंवर व स्कूल निर्देशिका रेणुका शर्मा ने बताया दो दिवसीय 18वीं सीनियर हरियाणा राज्य हरियाणा स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप में सेमीफाइनल मुकाबले में सिरसा ने सोनीपत को 34-30 अंक से व रोहतक ने जींद को 38-26 अंक से हराया था। इसके अलावा थर्ड प्लेस के मुकाबले में जींद व सोनीपत के दोनों टीमों बराबर का स्कोर 45-45 रहा। उन्होंने बताया कि फाईनल मुकाबला रोहतक व सिरसा की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें रोहतक की टीम ने सिरसा की टीम को 33-32 हराया।

यह भी पढ़ें: Anant Ambani Radhika Merchant wedding:  गृह पूजा, संगीत नाइट, शादी का जश्न 14 जुलाई तक चलेगा अनंत-राधिका की 

 यह भी पढ़ें: Ghaziabad : सकल प्रजनन दर में कमी लाएं, देश को विकसित बनाएं

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : अटल भूजल योजना की हुई कार्यशाला, पानी का दुरुपयोग रोकने पर चर्चा