Bhiwani News : ट्री गार्ड सहित 17 पौधों का किया रोपण

0
73
Bhiwani News : ट्री गार्ड सहित 17 पौधों का किया रोपण
पौधरोपण करते पर्यावरण प्रेमी।
  • भिवानी का पर्यावरण बचाना नितांत आवश्यक : केके वर्मा

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय कमला भवन के साथ लगती सडक़ पर शुक्रवार को 17 पौधे ट्री गार्ड सहित लगाए गए। इस सडक़ पर एक भी पेड़ नहीं था। इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी सुंदरलाल ने भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति के संयोजक केके वर्मा से प्रेरणा पाकर समिति को 17 पौधे लगाने का आग्रह किया। इस अवसर पर केके वर्मा ने सुंदरलाल व उनके परिवार का धन्यवाद किया और जनता को संदेश दिया कि अपने आसपास के स्थान पर जहां पौधे लगा सकते हो का चुनाव करके 9253331685 पर पौधारोपण के लिए सहयोग ले सकते हैं।

पौधों की देखभाल व संरक्षण की जिम्मेदारी का आश्वासन

पौधारोपण के बाद जैसे सुंदरलाल ने उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली है, उसी प्रकार चुने हुए स्थान पर लगे पौधों की देखभाल व संरक्षण की जिम्मेदारी का आश्वासन देना जरूरी होगा। भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति के संयोजक केके वर्मा ने कहा कि समिति प्रयास कर रही है कि भिवानी को शुद्ध पर्यावरण युक्त और प्रदूषण मुक्त बनाया जाए, इसके लिए जन जागरण आवश्यक है और हर प्राणी को सजग, सतर्क रहते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।

पौधारोपण के बाद उनका संरक्षण करते हुए सर्वाइवल रेट बढ़ाने की निशांत आवश्यकता है। अगर हम समय रहते हुए नहीं संभले तो भिवानी भी महानगरों जैसी प्रदूषित हो जाएगी और हमारी संतति स्वस्थ, सुखी व शांत जीवन जीने को तरसेगी।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : नकली भर्ती कर ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने लिया गिरफ्त में