Bhiwani News : 165वें आयकर दिवस पर भिवानी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

0
195
Various programs organized in Bhiwani on 165th Income Tax Day
आयकर विभाग कार्यालय के बाहर पौधारोपण करते अधिकारी।

(Bhiwani News) भिवानी। 165वें आयकर दिवस के अवसर पर आयकर विभाग भिवानी ने बुधवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान आयकर बारे जागरूकता के लिए विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। शहर के मुख्य मार्गों व चौक पर आयकर दिवस पर सभी आयकर दाताओं का आभार व्यक्त करते हुए बैनर लगाए गए, निशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप लगाए गए। जिसमें अनेक लाभार्थियों ने जांच करवाई।

प्रत्येक नागरिक के टैक्स भुगतान के दायित्व का  महत्वपूर्ण अनुस्मारक आयकर दिवस : संयुक्त आयुक्त

विद्यालयों में पर्यावरण संबंधी जागरूकता के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई तथा पौधारोपण अभियान भी चलाया गया। पौधारोपण अभियान की सफलता में केके वर्मा संयोजक, भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर संयुक्त आयकर आयुक्त रामनिवास ने आयकर विभाग द्वारा संग्रहित कर द्वारा देश के विकास में योगदान की महत्ता का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि 1860 में 24 जुलाई के दिन ही भारत में इनकम टैक्स की शुरुआत हुई थी। इनकम टैक्स सिस्टम की शुरुआत भारत के तत्कालीन ब्रिटिश वित्त मंत्री सर जेम्स विल्सन ने ब्रिटिश सरकार के राजस्व जुटाने के उद्देश्य से की थी। उन्होंने कहा कि भारत का आयकर दिवस प्रत्येक नागरिक के टैक्स भुगतान के दायित्व का एक महत्वपूर्ण अनुस्मारक है, जिसे देश की प्रगति और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कर्तव्य माना जाता है। इस दिन लोगों को टैक्स भरने के महत्व के बारे में शिक्षित करने और टैक्स कंप्लायंस को प्रोत्साहित किया जाता है। इन कार्यक्रमों में मनीष कुमार, पवन कुमार शर्मा, राजेश कुमार यादव, संजय कुमार, ईश्वर व अन्य  सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : शहर में होंगे 125.52 लाख रुपये के विकास कार्य, शहरवासियों को मिलेगी सुगम व सुरक्षित राह : आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : सीएम और राज्यमंत्री का 28 को कुरुक्षेत्र में भव्य अभिनंदन करेगा रोड़ समाज

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : विकसित भारत के संकल्प पर आधारित है बजट : कंवरपाल