Bhiwani News : नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 150 लोगों ने करवाई जांच

0
129
150 people got tested in the free health checkup camp
शिविर में मरीजों की जांच करते चिकित्सकों की टीम।
  • नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर मानव की सेवा का है सबसे बड़ा यज्ञ : प्रधान दीपक गोयल

(Bhiwani News) भिवानी। नर सेवा ही नारायण सेवा के उद्देश्य से ओउम श्री शिव धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा बुधवार को स्थानीय पतराम गेट स्थित जांगड़ा ब्राह्मण धर्मशाला में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल से कार्डियोलॉजिस्ट डा. अशोक तनेजा, पल्मोनोजिस्ट डा. विजय कुमार, हरीश चावला, पारूल कुमार एवं लाईफ लाईन अस्पताल से रत्न तंवर द्वारा 150 मरीजों के ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, ह्दृय रोग, हड्डियों में कैल्शियम व फेफड़ों की जांच की गई। इस मौके पर चिकित्सकों ने मरीजों को सलाह दी कि वे बदलते मौसम में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे।

प्रत्येक नागरिक अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे

उन्होंने कहा कि इन दिनों मौसम में बदलाव आ रहा है तथा ऐसे समय में स्वास्थ्य के प्रति बरती गई लापरवाही काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है। ऐसे में प्रत्येक नागरिक अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे। इस अवसर पर ओउम श्री शिव धर्मार्थ ट्रस्ट के प्रधान दीपक गोयल ने कहा कि नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर की सेवा का सबसे बड़ा यज्ञ है तथा मानव सेवा के इस यज्ञ में अपनी सेवा रूपी आहुति देने वाला प्रत्येक व्यक्ति पुण्य का पात्र है।

प्रधान दीपक गोयल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित होते है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस प्रकार के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में जांच करवाए। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष शिव कुमार जांगड़ा, सचिव संजय गौतम, सदस्य डा. अजय गौतम, जांगड़ा धर्मशाला के प्रधान सुंदर जांगड़ा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : धार्मिक के साथ-साथ आध्यात्मिक व पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी गौ सेवा उपयोगी : जयसिंह वाल्मीकि