Bhiwani News : 15 सदसीय सात दिवसीय जल, पर्यावरण व नशा जागरूकता यात्रा हुई रवाना

0
81
15 member seven day water, environment and drug awareness journey started
जल, पर्यावरण व नशा जागरूकता यात्रा में मौजूद गणमान्य नागरिक। 
  • 250 किलोमीटर का सफय तय करते हुए लोगों को जागरूक करेगी यात्रा : रमेश सैनी
  • स्थायी भविष्य के निर्माण में सहायक होती है जागरूकता यात्रा : रमेश सैनी

(Bhiwani News) भिवानी। जल एवं पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व नशे जैसी सामाजिक बुराईयों से दूर रहने के लिए लोगों को प्रेरित करने उद्देश्य से युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के सहयोग से सात दिवसीय जागरूकता यात्रा कस्बा लोहारू से रवाना हुई। 15 सदस्यी यह यात्रा करीबन 250 किलोमीटर का सफर तय कर राजस्थान के सीकर में स्थित जीण माता मंदिर में पहुंचेंगी।

यात्रा के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर अनेक लोगों को जागरूक किया जाएगा

यात्रा का नेतृत्व कर रहे महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को जल एवं पर्यावरण संरक्षण व नशे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरूक करना है, ताकि सभ्य समाज की संरचना कर राष्ट्र की तरक्की में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका अदा की जा सकें। सैनी ने कहा कि इस यात्रा के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर अनेक लोगों को जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यात्रा के माध्यम से पानी के महत्व और इसके उपयोग में बचत के तरीके जैसे वर्षा जल संचयन, पानी का पुन: उपयोग, और जल स्रोतों की रक्षा, वृक्षारोपण, प्लास्टिक और अन्य कचरे का सही निपटान, और जैव विविधता की रक्षा के तरीकों पर चर्चा तथा नशे के कारण समाज में बढ़ते अपराध के बारे में लोगों से बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की जागरूकता यात्राएं लोगों को प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखने के लिए प्रेरित करती है और एक स्थायी भविष्य के निर्माण में सहायक होती हैं। इस अवसर पर रत्नलाल सिंघल, केशव, लीलूराम प्रजापत, अमित वर्मा, नवीन कुमार सिंघल, शिवम वर्मा भी मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें :  Bhiwani News : व्यक्तित्व विकास एवं संस्था के उत्थान में अनुशासन अति आवश्यक : मुनि देवेंद्र कुमार