- रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा पुण्य का कार्य : राजेश डुडेजा
(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी में रविवार को दूसरे दिन डेंगू मरीजों के लिए चौ. बंसीलाल सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में ए-पॉजिटिव व ऐबी-पॉजिटिव 14 यूनिट की आवश्यकता पड़ी तो ब्लड बैंक स्टाफ ने शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा को संपर्क किया।
जिसके बाद डुडेजा ने तुरंत ही संदेश अपने व्हाट्सएप ग्रुप में डाला तथा रक्तदाताओं ने ब्लड बैंक में पहुंचकर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में आशु, जिघाशु, अंकित कुमार, प्रदीप दास, डा. राजकुमार, विनोद मित्तल, सुनील सोनी, धर्मबीर सिंह, सुभाष शर्मा, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, दीपक धनाना, संदीप व दिनेश वत्स शामिल थे।
रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा पुण्य का कार्य
इस अवसर पर रक्त शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने कहा कि रक्तदान महादान है तथा हर आदमी को इस अभियान में अपनी आहुति डालनी चाहिए, ताकि हर किसी अन्य आदमी के काम आ सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समाजसेवा में अपना हर संभव सहयोग देना चाहिए।
रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है, क्योंकि दान के रूप में दी गई रक्त की चंद बूंदे किसी जरूरतमंद को नया जीवन प्रदान करती हैं। इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन रामपाल, प्रवीण कुमार, स्टाफ नर्स सुमन व गुंजन चाहर, नवीन व सलमा उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : सेक्टर नौ स्थित बूस्टिंग स्टेशन का हुआ शुभारंभ