Bhiwani News : चौ. बंसीलाल कॉलेज के 12 विद्यार्थियों ने हरियाणा इतिहास कांग्रेस में प्रस्तुत किए शोध-पत्र

0
135
12 students of Chaudhary Bansi Lal College presented research papers in Haryana History Congress
विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए महाविद्यालय स्टाफ सदस्य।
  • महाविद्यालय पहुंचने पर विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय के इतिहास विभाग के 12 विद्यार्थियों ने हिसार के दयानंद महाविद्यालय में आयोजित हरियाणा इतिहास कांग्रेस के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शोध-पत्र प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार चहल ने महाविद्यालय पहुंचने पर विद्यार्थियों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार चहल ने कहा कि यह इतिहास विभाग के विद्यार्थियों और शिक्षकों की बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्राचार्य से हरियाणा इतिहास कांग्रेस के दो दिवसीय अधिवेशन के अपने-अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. सुखवीर सिंह ने बताया कि भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित हरियाणा इतिहास कांग्रेस का 9वां दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन इस बार 16 और 17 नवंबर को हिसार के दयानंद महाविद्यालय में आयोजित किया गया था जिसमें इतिहास विभाग के एमए के विद्यार्थियों को शोध-पत्र तैयार करने के लिए प्रेरित किया गया था।

विद्यार्थियों ने रुचि लेकर हरियाणा के इतिहास और संस्कृति पर अपने शोध-पत्र तैयार किए और इस अधिवेशन में अपने शोध-पत्र प्रस्तुत किए। हरियाणा इतिहास कांग्रेस हरियाणा के इतिहास और संस्कृति पर शोध को उत्साहित करने के लिए प्रति वर्ष अपना अधिवेशन आयोजित करती है और शिक्षकों और विद्यार्थियों को शोध के लिए मंच उपलब्ध करवाती है जिसमें देश भर से शिक्षक और विद्यार्थी भाग लेते हैं। इस बार के अधिवेशन में देश के 14 राज्यों और दक्षिण कोरिया से प्रतिभागी शामिल हुए थे।

महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ ही इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. सुखवीर सिंह और प्रोफेसर अनिरुद्ध पूनिया ने भी अपने शोध-पत्र प्रस्तुत किए और हरियाणा इतिहास कांग्रेस के तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता की जिसके लिए हरियाणा इतिहास कांग्रेस द्वारा दोनों प्रोफेसर को सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार चहल और स्टाफ ने विद्यार्थियों और शिक्षकों की इस उपलब्धि के लिए इतिहास विभाग के विद्यार्थियों और शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : डेढ़ वर्ष बाद ही क्षतिग्रस्त हुए करीब 12 लाख की लागत से लगाए गए ट्री गार्ड