- भिवानी जिले में 3 नए पशु अस्पताल व 7 पशु औषधालय बनाने की कवायद शुरू, सरकार ने 91 नए पदों को दी मंजूरी
(Bhiwani News ) लोहारू। भिवानी के लोहारू हलके को वित्त मंत्री जेपी दलाल के प्रयासों से नई सौगात मिली है। भिवानी जिले सहित लोहारू हलके में 12 पशु औषधालय को अपग्रेड कर पशु अस्पताल व 3 नए पशु अस्पताल तथा 7 पशु औषधालय को स्वीकृति प्रदान की गई है। ध्यान रहे प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री रहते हुए जेपी दलाल ने इन कार्यों के लिए अनुमोदना कर मंजूरी दिलाई थी। सरकार ने अब इनके लिए कुल 91 पदों को भी मंजूरी दे दी है। 22 जुलाई को प्रदेश सहित लोहारू हलके को एक के बाद कई बड़े तोहफे मिले है। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने प्रदेश सहित विधानसभा क्षेत्र को कई खुशखबरियां दी है। धरातल पर इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए संबंधित विभाग को बजट भी मुहैया करवा दिया गया है। अब जल्द ही हलके के 22 गांवों को इसकी सौगात मिलेगी जिससे किसानों को अपने पशुओं के इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि 22 जुलाई को डायरेक्टर जनरल पशुपालन एवं डेयरी विभाग पंचकूला ने पत्र जारी कर प्रदेश के लिए 50 पशु अस्पताल व पशु औषधालय बनने की जानकारी दी है। बता दें इसके लिए कुल 91 नए पदों की भी मंजूरी दी है। सरकार के इस कदम से पशुपालकों में खुशी की लहर है। पशुपालकों को इससे न केवल फायदा मिलेगा बल्कि उनको अपने बीमार पशुओं का इलाज करवाने के लिए दूर दराज नही भटकना पड़ेगा। पूरे प्रदेश में भिवानी जिले में 22 गवर्नमेंट वेटनरी हॉस्पिटल व गवर्नमेंट वेटनरी डिस्पेंसरी बननी हैं। इसमें सोहांसड़ा, चैहड़ कलां, झांझड़ा श्योराण, सिंघानी, नकीपुर, सागवन, संडवा, देवराला, बिधवान, पटौदी, सेहर, सांगा, गोकुलपुरा, मंढाणा, सुरपुरा कलां, सैनीवास, फरटिया केहर, सिरसी, खरकड़ी, सेरला, रूपाणा गांवों में गवर्नमेंट वेटनरी डिस्पेंसरी से अपग्रेड कर गवर्नमेंट वेटनरी हॉस्पिटल का दर्जा दिया गया है। वहीं गोकुलपुरा, मंढाणा, सुरपुरा कलां गांवों को नए गवर्नमेंट वेटनरी हॉस्पिटल की सौगात दी गई है। सोरडा कदीम, सैनीवास, फरटिया केहर सिरसी, खरकड़ी, सेरला व रूपणा गांवों को गवर्नमेंट वेटनरी डिस्पेंसरी की नई सौगात मिली है।
प्रदेश में भिवानी के अलावा यहां मिली सौगात
पत्र के अनुसार हिसार जिले के 7 गांवों को यह सौगात मिली है। मेवात जिले को 2, फतेहाबाद 2, कैथल 6, यमुनानगर 5, फरीदाबाद के एक गांव व सिरसा के 5 गांवों को पशु औषधालय की सौगात मिली है। वहीं इन सभी के कुल 91 नए पदों की स्वीकृति मिली है। जल्द ही इनका धरातल पर कार्य शुरू हो जाएगा और पशुपालकों को राहत मिलेगी।
सभी गवर्नमेंट वेटनरी डिस्पेंसरी के बनने के लिए बजट मंजूर
यह भी पढ़ें: Jind News : पीजी कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन का आज अंतिम दिन
यह भी पढ़ें: Jind News : एनएचएम कर्मियों ने की पैन डाउन स्ट्राइक
यह भी पढ़ें:Bhiwani News : जागरूकता व सावधानी से ही किया जा सकता है टीबी को नियंत्रित: डॉ . गौरव