(Bhiwani News) भिवानी। अनूठी शादी में अहम भूमिका निभा रही शिक्षा और समाज से जुड़ी संस्था सदाचारी शिक्षा समिति और नेता जी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति से शिक्षाविद सावित्री यादव एवं भारत सरकार से राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता अशोक भारद्वाज ने कहा कि दोनों पक्ष ने यह अनूठा संदेश दिया है। इस प्रकार, यह विवाह न केवल एक धार्मिक और सांस्कृतिक समारोह है, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन भी बन चुका है। यह हमें यह सिखाता है कि समाज में बदलाव लाने के लिए छोटे-छोटे कदम ही महत्वपूर्ण होते हैं।
अनूठी शादी व संकल्प उत्सव में वर पक्ष से मास्टर विजेंद्र और सुभाष व वधू पक्ष से वधू के पिता हरपाल यादव, वी एस यादव ने कहा कि इस अनूठी पहल से हर समाज को शिक्षा लेनी चाहिए और पर्यावरण संरक्षण और बेटी के सम्मान में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली एनसीआर जैसे क्षेत्र में प्रदूषण कहर मचा रहा है। इस कहर और सामाजिक बुराइयों से बचने के लिए इस प्रकार का संदेश जरूरी है। कहा कि इस प्रकार के विवाह समाज को यह दिखाते हैं कि हम पारंपरिक रस्मों के साथ-साथ सकारात्मक बदलाव लाने के लिए भी पहल कर सकते हैं। हम सभी को इस तरह के कदमों से प्रेरणा लेकर अपने समाज को बेहतर बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।
इस मुहीम में भिवानी नागरिक अस्पताल ब्लड केंद्र से डॉक्टर मोनिका, चीफ नर्सिंग ऑफिसर सुनीता प्रधान भिवानी, योगाचार्य रमेश आर्य, एच डी स्कूल निदेशक रमेश गुलिया, प्राचार्य जोगिंदर धनखड़, प्राचार्य नरेश सैनी हिसार, सुरेंद्र यादव भिवानी,समाजवादी पार्टी से रविंद्र यादव,वधु पक्ष से हरपाल यादव, वीएस यादव नारनौल, डॉक्टर मनीष श्योराण,अभिषेक यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति इस अनूठी पहल में शामिल हुए। उन्होंने भी बिजेंद्र यादव और सुभाष यादव कि इस अनूठी पहल को सराहनीय कदम ठहराया।
यह भी पढ़ें : Jind News : कोहरे व स्मॉग को देखते हुए पांचवी तक के छात्रों की छुट्टी के आदेश