(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी के हनुमान ढाणी स्थित पीसीसीएआई कार्यालय में हैदराबाद के राजीव गांधी व जिम खाना इंटरनेशनल मैदान में होने वाले दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप टी-20 मुकाबले को लेकर पत्रकार वार्ता की गई। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पीसीसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने कहा कि हैदराबाद में पहला इंटर जोनल डिसेबिलिटी क्रिकेट टूर्नामेंट हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन व पीसीसीएआई द्वारा करवाया जा रहा है।
हैदराबाद के इंटरनेशनल मैदान में होंगे दिव्यांग खिलाडिय़ों के इंटर जॉनल टी-20 मुकाबले : लोहिया
जिसमे भारत के सभी राज्यों के खिलाडिय़ों को शमिल कर 5 टीम बनाई गई है। ये 5 टीम दक्षिण क्षेत्र, उत्तर क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र व मध्य क्षेत्र के नाम से जानी जाएगी। पीसीसीएआई के अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने कहा कि इस टी-20 मुकाबले के संयोजक हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के ट्रेजरार रहे एवं डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन हैदराबाद के चेयरमैन सुरेंद्र अग्रवाल रहेंगे। लोहिया ने कहा कि 10 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम एवं जिम खाना स्टेडियम के क्रिकेट मैदान में यह टी 20 मुकाबले होंगे। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे दिव्यांग खिलाडिय़ों के स्पोर्ट लिए जिस प्रकार से बीसीसीआई आगे आ रही है।
उसी प्रकार से दो विदेशी संगठन भी दिव्यांग खिलाडिय़ों को सपोर्ट करने के लिए आगे आ रहे है, ताकि भारत में खिलाडिय़ों को मजबूत किया जा सके। वही पीसीसीएआई के उपाध्यक्ष एवं वर्धमान ज्वैलर्स के निदेशक सचिन जैन ने कहा कि पीसीसीएआई के द्वारा समय-समय पर दिव्यांग खिलाडिय़ों को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दिव्यांग खिलाडिय़ों के लिए व्यापारी एवं बिजनेसमैन को स्पॉन्सर के लिए आगे आना चाहिए। प्रवक्ता अशोक कुमार भारद्वाज ने कहा कि इस टी-20 मुकाबला का शुभारंभ इंडिया टी-20 टीम के अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज तिलक वर्मा करेंगे। उन्होंने कहा कि हैप कप टी 20 मुकाबले के बाद हैदराबाद में यह बड़ी टूर्नामेंट है,जिसमें खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G पर शानदार डील, देखें सभी ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती , 246 पद रिक्त