भिवानी: देवसर धाम मन्दिर में नवरात्रि महोत्सव में हो रहे नवचण्डी पाठ यज्ञ किया

0
511
Yagya completes with gaiety
Yagya completes with gaiety

भिवानी, 18 जुलाई।

स्थानीय देवसर धाम मंदिर में नवरात्रि महोत्सव में हो रहे नवचण्डी पाठ यज्ञ हर्षोल्लास के साथ पूर्णाहुति हुई । यज्ञ के आचार्य मनोज पण्डित ने बताया कि यह यज्ञ नवचण्डी पाठ मां भगवती के सभी भगतों कि कुशलता के लिए किया गया है जिससे मां भगवती के सभी भगत स्वस्थ और खुशहाल रहे ओर मां भगवती का आशीर्वाद हमेशा बना रहें । मनीष कौशिक के कोच मनजीत सिंह, जगदीश कोच, घनश्याम शर्मा व गोपाल तंवर  ने कहा कि हमें मनीष कौशिक पर गर्व है उन्होंने छोटी की आयु में प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। हमें पूर्ण  विश्ववास है कि मनीष कौशिक ऑलंपिक खेलों में गोल्ड मैडल जीत कर देश का नाम रोशन करेंगे। ट्रस्ट के प्रधान धनसिहं परमार व आदर्श ब्राह्मण सभा के संस्थापक आरके शर्मा बधाई देते हुए कहा कि मनीष कौशिक ऑलंपिक खेलों में गोल्ड मैडल लेकर आएगा प्रदेश व देश का नाम रोशन करेगा। सभा के अध्यक्ष किशन कौशिक ने कहा कि मनीष अपने गांव का नाम भिवानी शहर, प्रदेश व देश का नाम जरूर रोशन करेगा। इससे पहले भी मनीष कौशिक ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर नाम रोशन किया है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान ओमबीर सिंह , पूर्व प्रधान अनिल सिंह, पूर्व प्रधान
जयसिंह, राजबीर सिंह, प्रदीप एडवोकेट, रविन्द्र एडवोकेट, सिद्धार्थ, शोनू, साहिल, मनोज पण्डित, तेजपाल सिंह, संजय शर्मा, सोमदत्त शर्मा, श्रीराम, विनोद, जगदीश, नारायण शास्त्री, यज्ञ के आचार्य मनोज पण्डित, आदर्श ब्राह्मण सभा की महिला उपाध्यक्ष सुमन शर्मा, अनील आसरी, युवा शहरी अध्यक्ष शुभम  शर्मा, राधे श्याम, विजय शर्मा, निकिता देवी, कलावती ने बताया कि सभी भगतों कि कुशलता के लिए किया गया। यज्ञ भगती भाव के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान मनीष कौशिक के गोल्ड मेडल लाने की भी कामना की।