आज समाज डिजिटल, भिवानी:

राष्ट्रीय प्रतिभा विकास डी.एस.ट्रस्ट ने भिवानी में कार्यालय का शुभारंभ किया है। यह जानकारी देते हुए प्रतिभा विकास ट्रस्ट के आफिसियल पदाधिकारी प्रदीप कुमार खनगवाल ने बताया की प्रतिभा विकास मंच आज राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहा हैं जिसका मुख्य उद्देश्य निशुल्क व निस्वार्थ भाव से समाज के शिक्षा क्षेत्र, खेल क्षेत्र  व अन्य क्षेत्रों में समाज की छुपी हुई प्रतिभा को आगे लाना व उनको समय समय पर प्रोत्साहित करना। खनगवाल ने बताया कि प्रतिभा विकास मंच आज राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों को आॅनलाइन व फिजीकली रूप से अच्छी से अच्छी गाइड लाइन, मोटिवेट, व उन्हें सम्मानित करने में अपनी एक अहम भूमिका निभा रहा हैं। प्रतिभा विकास मंच के संचालक कोच सतबीर सिंह देहरान ने बताया कि प्रतिभा विकास ट्रस्ट के कार्यालय का शुभारंभ एक नन्ही गुडिय़ा वंशिका खनगवाल व धैर्य देहरान ने रिबन काटकर किया। कोच ने बताया कि बेटियां समाज की धरोहर हैं इसलिए हमें अपने सभी कार्यों में बेटियों को प्राथमिकता अवश्य देनी चाहिए। इससे उनमें आत्मसम्मान की भावना पैदा होती हैं। इस शुभ अवसर पर ट्रस्ट कार्यालय सचिव कमल कायत, दीपक सिवाड़ा, सचिन मकड़ाना, समाज सेवियों कपूर लड़वाल, रामभगत , रमेश निनानिया, सुनील सोलंकी, प्रो.सतीश खटक, डॉ.कृष्ण, आजाद प्रधान, अमित सोलंकी, सुरेंद्र शास्त्री, राजेश सुरलिया, प्यारेलाल कायत, भगवानदास कालिया,राजेन्द्र लड़वाल, श्यामसुंदर इन्दौरा, राजेश खटक, बलराज, रोहित आदि ने शिरकत की।