भिवानी: राष्ट्रीय कुम्हार महासभा ने मंडल दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

0
310
Haryana's office bearer's meeting organized
Haryana's office bearer's meeting organized
पंकज सोनी,भिवानी:

स्थानीय सेवा नगर कॉलोनी स्थित सैन धर्मशाला में राष्ट्रीय कुम्हार महासभा हरियाणा के पदाधिकारी की मीटिंग आयोजित हुई। इस दौरान अनेक मुद्दे उठाए गए। मीटिंग में राष्ट्रीय प्रवक्ता गणेशी लाल व प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार सुधिवास ने बताया कि हमारा ओबीसी का आरक्षण का मुद्दा राजनीतिक हिस्सेदारी का मुद्दा आदि कई मुद्दों पर बातचीत हुई, वही वे अपने हक के आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे और जनसंख्या के हिसाब से हमारा राजनीति में भी हिस्सेदारी चाहेंगे जब तक राजनीतिक पार्टियां या सरकारें हमारा हिसाब पूरा नहीं देते हैं। तब तक हम लड़ते रहेंगे संघर्ष करते रहेंगे चाहे इसके लिए हमें किसी भी प्रकार की कुर्बानी देनी पड़े हम अपना हक लेकर रहेंगे। कोषाध्यक्ष मनोज सिंघाठिया ने बताया बैठक में राष्ट्रीय कुम्हार महासभा ने ओबीसी समाज के उत्थान का पहला कदम अगस्त 1990 को आज ही के दिन संसद में तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा पारित किया गया था।

 इस खुशी में आज हम अपने हक्को के संरक्षण के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर हम मांग करते है। शीघ्र अति शीघ्र जातीय गणना का कार्य शुरू किया जाय। जिसमे ओबीसी का कॉलम अलग से डाला जाए युवा जिला सचिव रामपाल नकीपुर ने बताया की अपने समाज को सभी स्तरों पर आगे बढ़ाने के लिए आज बैठक में राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की हमारे समाज को उन्नति की ओर ले जाने के लिए हम सबको इकाई में रहना होगा ताकि हम अपने हकों से वंचित ना रहे। अवसर पर उपस्थित  प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार सुधिवास, प्रदेश प्रवक्ता गणेशी लाल, कोषाध्यक्ष मनोज सिंघाठिया, जिला सचिव रामपाल नकीपुर,जयचंद जी ,पवन जी,चंद्रभान जी,विनोद जी, सतपाल उपाध्यक्ष,जिला प्रधान रतनसिंह , गुलाब सिंह जी,रामकिशन जी,रमेशजी, बवानीखेड़ा प्रधान रामधन जी व दो दर्जन से अधिक लोगों ने ज्ञापन दिया।