भिवानी: नारी शक्ति ने महंगाई के विरोध मे थाली बजा कर किया प्रदर्शन

0
523
plate play
plate play

 

मुकेश पहाड़ी जिला महिला प्रधान और शीला गोरा पूर्व पार्षद के नेतृत्व मे आज नारी शक्ति ने महंगाई के विरोध मे थाली बजा कर प्रदर्शन किया। श्री मति किरण चौधरी के निवास पर एकत्र हो कर थाली बजाते हुए घंटाघर, तक,गर्मी की परवाह न करते हुए सरकार को कोसते हुए कहा, आज सरसो का तेल, दाल, रसोई गैस, रसोई मे काम आने वाले, सभी खाद पदार्थ के भाव आसमान तक पहुंच गए है। आज घर चलाना मुश्किल हो गया है। क्या यही अच्छे दिन हम ने देखने थे। इस अवसर पर, रानी खरे, सुशीला शर्मा, बाला, संतोष गुड्डी खान, बाला प्रधान, कलावती, संतोष सरोहा सुनीता आदि सेकड़ो की संख्या मे महिला उपस्थित थीं।