पंकज सोनी, भिवानी :
श्री रामप्रसाद रामेश्वर दास धमार्थ ट्रस्ट पूर्व मंत्री बाबू रामभजन अग्रवाल की पुण्यतिथि को 25 से 31 जुलाई तक स्मृति सप्ताह के रूप में मनाएगा। स्मृति सप्ताह की शुरूआत 25 जुलाई को वन महोत्सव पर शिक्षा बोर्ड परिसर में पौधारोपण करके की जाएगी। ट्रस्ट के चेयरमैन नंदकिशोर अग्रवाल ने बताया कि इस सप्ताह के दूसरे दिन 26 जुलाई को कृष्ण प्रणामी मंदिर के अपना घर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा और तीसरे दिन श्रीराम पाठशाला में पुस्तक वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 28 जुलाई को चिनार सिंथेटिक्स में वृक्षारोपण किया जाएगा और 29 जुलाई को रामकुंज सत्संग भवन में मूर्ति स्थापना की जाएगी। सप्ताह के छठे दिन महम रोड़ स्थित गऊशाला में गौसवामणी का आयोजन होगा और सप्ताह का समापन रामकुंज में सुंदरकांड के पाठ के साथ किया जाएगा। नंदकिशोर अग्रवाल ने बताया कि इस सप्ताह के आयोजन का उद्देश्य स्वर्गीय बाबू रामभजन अग्रवाल का भिवानी क्षेत्र के लोगों के प्रति विश्वास और स्नेह की मनन अनुभूति करवाना है।