पंकज सोनी, भिवानी :
स्वतंत्रता सेनानी की प्रथम पीढ़ी को राज्य व राष्ट्रीय समारोहों में सम्मानित करने बारे व जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनका नाम कटवाने व जिनका नाम लिस्ट में दर्ज नहीं है उनका नाम दर्ज करने बारे स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण संगठन के सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र पाल यादव की देखरेख में उपायुक्त जयवीर सिंह आर्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र पाल यादव ने उपायुक्त को बताया कि स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी की जो लिस्ट है उसमें उनके आधे अधूरे नाम है और न ही उनका मोबाईल नंबर दर्ज है। जिस कारण स्वतंत्रता सेनानी के प्रथम पीढ़ी के पास राज्य व राष्ट्रीय समारोह बाबत कोई संदेश नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के पास स्वतंत्रता सेनानी की प्रथम पीढ़ी की जो लिस्ट है उसमें से कई लोगों का देहांत भी हो चुका है।

इसके साथ ही उन्होंने उपायुक्त को स्वतंत्रता सेनानी के प्रथम पीढ़ी की लिस्ट व मुख्य सचिव हरियाणा सरकार द्वारा जारी स्वतंत्रता सेनानी के प्रथम पीढ़ी के पत्र की प्रति भी सौंपी जिससे उनके रिकार्ड में नाम व मोबाईल नंबर दर्ज किया जासके। उन्होंने उपायुक्त से अपील करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानी की प्रथम पीढ़ी को राज्य व राष्ट्रीय समारोह में सम्मानित करने का कष्ट करें जिससे स्वतंत्रता सेनानियों की कुबार्नी को सम्मान मिल सके। पत्र सौंपते हुए संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश किराड़, जिला अध्यक्ष बलराज सिवाड़ा, एडवोकेट शिवकुमार बेडवाल, रणवीर सांगवान, जशबीर फौजी, उमेद फौजी, धर्मपाल, सुरजभान, उमेद सिंह, सुभाष, बिजेन्द्र सिंह, धर्मपाल, सतबीर सिंह, रामनिवास, मकतूल सिंह व अत्तर सिंह ने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि संगठन ने जो लिस्ट सौंपी है उसके आधार पर उपायुक्त स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों की सूचि तैयार करें।