पंकज सोनी, भिवानी :
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर मण्डल अध्यक्ष अनिल सोलंकी ने भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विनोद चावला की अध्यक्षता में विधायक घनश्याम सर्राफ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अनिल सोलंकी ने मांग करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने भिवानी शहर में जो मिनि बस चलाई है उससे शहर का आधा हिस्सा कवर होता है और शहर की आधी पब्लिक भी इस सुविधा से वंचित रह जाती है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मिनि बस का एक रूट बस स्टैंड, रोहतक गेट, बावड़ी गेट, दादरी गेट, हनुमान गेट, देवसर चुंगी, दिनोद गेट से होते हुए रेलवे स्टेशन तक बस का संचालन किया जाए तथा सभी रूटों पर मिनि बसों के फेरे बढ़ाए जाएं। जिससे हरियाणा रोड़वेज भिवानी को राजस्व का लाभ होगा और पब्लिक को आवागमन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि विधायक घनश्याम सर्राफ ने उनकी मांग को ध्यान से सुना और कहा कि इस समस्या के निधान को लेकर उनकी शिकायत जीएम को भेज दी जाएगी और शीघ्र से शीघ्र इस समस्या का समाधान करवाया जाएगा।