भिवानी : मनोज कुमार व मंजू बाला अंतरराष्ट्रीय कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित

0
446
honored with international corona warrior honor
honored with international corona warrior honor

पंकज सोनी, भिवानी :

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार व अपराध नियंत्रण संस्था द्वारा हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में मनोज कुमार व मंजू बाला को अंतरराष्ट्रीय कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण संस्था द्वारा हरिद्वार में एक अंतरराष्ट्रीय कोरोना योद्धा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश के भिवानी जिला से धिराणा कलां गांव के प्रसिद्ध समाजसेवी मामन राम शर्मा व इन्द्रावती देवी के सुपुत्र मनोज कुमार कौशिक व पुत्रवधू मंजू बाला को मुख्य रुप से आमंत्रित किया गया। जिन्होंने कोरोना पीड़ितों की हर तरीके से सहायता की तथा आम जन को कोरोना से बचने के उपाय बताते हुए जागरुक किया। कोरोना काल में इन्होंने न केवल मास्क, सेनिटाइजर, भोजन इत्यादि का वितरण किया बल्कि ऐसे नाजुक समय में अपने जीवन की परवाह न करते हुए कोरोना पीड़ितों को अस्पताल तक पहुंचाने तथा दवाईयां व आक्सीजन सिलेंडर जैसी आवश्यक चीजें उनके घरों तक मुहैया करवाने में सहायता की। इस कार्यक्रम में कोरोना से पीड़ित लोगों की हर संभव सहायता करने वाले, मानवता के प्रति समर्पित इनकी भावनाओं, योगदान, समर्पण तथा इनके कार्यों को देखते हुए इनको कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।