पंकज सोनी, भिवानी :
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी के निदेर्शानुसार जिला कारागार में लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में प्राधिकरण के सचिव हिमांशु सिंह ने जेल बंदियों की समस्याओं को सुना का उनका निराकरण किया। इस दौरान जेल बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। इस दौरान सीजेएम हिमांशु सिंह ने बताया कि लोक अदालत को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य कैदियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देना है। प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर जिला कारागार में लोक अदालत एवं कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि कैदियों को विभिन्न प्रकार के कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी मिले सकें। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में पांच केसों का मौके पर ही निपटारा किया गया। इसके अतिरिक्त सीजेएम ने जिला कारागार का निरीक्षण कर खान-पान, सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारी को जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर अधीक्षक सत्यवान, अधिवक्ता राजेश तंवर, सहायक कमलजीत सिंह, मोना, कुलबीर सिहाग, यशवीर सिंह, रमेश चाहर के अलावा अनेक जेल बंदी मौजूद थे।