भिवानी: पौधों के बिना जीवन संभव नहीं: सुमन

0
388
plantation drive
plantation drive

पंकज सोनी, भिवानी:

पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं। इनके बिना जीवन संभव नहीं हैं हमें अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और उनकी देखरेख भी करनी चाहिए। यह करियर प्लेनेट सीनियर सैकण्डरी स्कूल में पौधा रोपण अभियान के दौरान उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्या  सुमन श्योराण ने कहा। उन्होंने बताया कि पेड़-पौधों से हमें पर्याप्त  मात्रा में आक्सीजन मिलती है जो जीवन के लिए बहुत जरूर है, आक्सीजन के साथ-साथ हमें बहुमूल्य औषधियां मिलती हैं जो बड़ी से बड़ी बिमारी को ठीक करती हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना महमारी की तीसरी लहर आनी स्वभाविक है इसमें आक्सीजन की कमी न हो इसके लिए हमें पौधा रोपण अभियान चलाकर अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और उनकी देखरेख भी करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पेड़-पौधे हमें बहुत सी जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाते हैैं लेकिन भौतिकवादी समय में हमें इनको भुला दिया है। अब प्रकृति ने हमें खुद ही संदेश दिया है कि उसे नकार कर जीवन भी नहीं बच सकता है। उन्होंने बताया कि पौधा रोपण अभियान के दौरान विद्यार्थियों ने छायादार, फलदार व फुलदार पौधे लगाए और उनकी देखरेख करने की जिम्मेवारी भी ली। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक व प्राचार्या सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।