भिवानी : पीएलवी के माध्यम से दी जा रही कानूनी जानकारी

0
310
Good Touch-Bad Touch to Passing Citizens Children

पंकज सोनी, भिवानी :

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला व सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी के निदेर्शानुसार व प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हिमांशु सिंह के मार्गदर्शन में पैरा लीगल वालंटियर विरेंद्र सिंह ने गांव रेवाड़ी खेड़ा में राहगीरी नागरिकों बच्चों को गुड टच-बैड टच बारे तथा यशवीर सिंह ने स्थानीय लघु सचिवालय एवं अलकपुरा मार्ग पर नागरिकों को कानूनी जानकारी दी। उन्होंने नागरिकों जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने समझौता सदन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर 01664-245933, मौलिक अधिकार व कर्तव्य, वरीष्ठ नागरिक अधिनियम, महिलाओं के अधिकार, बाल विवाह निषेद अधिनियम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय ध्वज सम्मान अधिनियम, स्थाई लोक अदालत व  तेजाब पीड़ित व्यक्तियों को मुआवजा देने बारे आदि बारे नागरिकों को पंपलेट देकर कानूनी जानकारी दी। उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव बारे भी लोगों को जागरूक किया।