आज समाज नेटवर्क, भिवानी:

गांव हालवास में बीती रात को चोरों ने दो स्थानों पर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने अलग-अलग दो स्थानों से लाखों रुपए कीमत के सोने व चांदी के आभूषणों के साथ-साथ नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की दोनों घटनाएं सीसीटीवी में कैद हुई हैं। ग्रामीणों ने चोरी की इन घटनाओं की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस में दी गई शिकायत में गांव हालवास मजरा देवसर निवासी मुकेश व गांव हालवास निवासी विनोद फौजी ने बताया कि चोरों ने बीती रात को दो स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि चोर लाखों रुपए की कीमत के सोने व चांदी से निर्मित आभूषण व नगदी चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में चोरी की घटना कैद हुई है। जिसमें पांच व्यक्ति मुहं पर कपड़ा लपेटे हुए हैं। ग्रामीणों ने चोरी की इन घटनाओं पर रोष जताया है। पूर्व जिला पार्षद रामकिशन हालवास ने कहा कि अगर एक सप्ताह के दौरान चोरी की इन वारदातों का खुलासा नहीं किया तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।