पैट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दिन प्रतिदिन बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस हाईकमान के आहवान पर पूर्व मंत्री किरण चौधरी की देखरेख में कांग्रेस नेता परमजीत सिंह मड्डू के नेतृत्व में वीरवार को यहां रोहतक रोड स्थित पैट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अभियान में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फौजी भी विशेष रूप से पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फौजी व कांग्रेस नेता परमजीत सिंह मड्डू ने संयुक्त रूप से लोगों को कहा कि केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण पैट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। पैट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है तो वहीं डीजल भी 90 रुपये प्रति लीटर के आस-पास है। रसोई गैस का सिलेंडर 840 रुपए हो गया है। पैट्रोल, डीजल का रेट बढने के कारण महंगाई भी चरम पर पहुंच गई है। जिसके कारण गृहणियों का घरेलू बजट बिगड़ गया है। खाद्य वस्तुओं के दामों में 40 फीसदी से अधिक की बढ़ौतरी हो गई है। कोरोना काल में पहले ही करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया है। लाखों की संख्या में छोटे-बड़े उद्योग बंद हो चुके हैं। युवा वर्ग बेरोजगारी की मार झेल रहा है। ऐसे में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही हालात बने रहे तो लोगों को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से असफल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी नाकामी का ठीकरा मंत्रियों का इस्तीफा लेकर उन पर थोंप रहे हैं। हस्ताक्षर अभियान मेंशेर सिंह सरपंच, शैली , किरण पालुवास, गोगी वाल्मीकि, राजेश वाल्मीकि, सुरेश चौहान, बबलू भटनागर, राजल, रामकुमार भाट, ठाकुर रणधीर, धर्मबीर शर्मा, अजय सांगवान, महेन्द्र, अनिल सोनी, मूला जोगी, धीरज सैनी समेत अनेक कार्यकर्त्ता मौजूद थे।