पंकज सोनी, भिवानी:
स्थानीय देवीलाल सदन में जेजेपी की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता युवा जिला प्रधान राजेश भारद्वाज ने की। बैठक में नवनियुक्त हल्का व ब्लॉक प्रधानों का नागरिक अभिनंदन किया गया व फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। नवनियुक्त भिवानी हल्का प्रधान पवन राजपुत, तोशाम हल्का प्रधान ओमी बापोड़ा, बवानी खेड़ा ग्रामीण हल्का प्रधान अमित बड़सी व शहरी प्रधान अजय कौशिक, लोहारू हल्का प्रधान अजय बरालु, सिवानी हल्का प्रधान जयबीर सरपंच, बहल हल्का प्रधान विकास लांबा का स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में मुख्य रूप से निकाय प्रकोष्ठ प्रभारी ईश्वर मान, जितेन्द्र शर्मा, देवेंद्र नकीपुर, दिनेश नंबरदार, रामेहर ढाणा, आशु वाल्मीकि, बलराज चौहान, मदन जूस वाला, वीरेन्द्र बापौड़ा, कृष्ण सुंगरपुर, सिन्हा पायल, प्रवीण टिटानी, संदीप थिलोड़, संजय कारखल, रामेश्वर सैक्टरी, पवन  वैद्य, सुरेन्द्र मिलका, राजदीप श्योराण आदि उपस्थित रहे।