पंकज, भिवानी :
शहर भिवानी की सामाजिक संस्था जेसीआई भिवानी स्टार के सचिव जैसी अनिल बंसल ने अपने छ: माह के कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया जिसमें मुख्यत: बेजुबान जीवों के खाने की व्यवस्था पर संस्था ने संज्ञान लिया। उन्होंने बताया कि लाकडाउन के समय लोगों का पार्कों में आना- जाना कम हो गया इस का प्रभाव उन पक्षियों पर भी पड़ा जो की हुडा पार्क में दाना चुगते थे तो संस्था ने पक्षियों के लिए बर्ड फीडर लगाए जिसने अब हर माह 150 किलो अनाज लगता है। इसी तरह संस्था के सदस्यों ने गौ चारा व्यवस्था के लिए भी प्रयास आरम्भ कर दिया है। संस्था के प्रधान नरेश नागपाल ने बताया कि संस्था लगातार सामाजिक,पारिवारिक व ट्रेनिंग कार्यक्रम करती रहती है। उन्होंने संस्था के सदस्यों व आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे दिखावे के लिए वृक्षारोपण ना कर के बल्कि अपने आस-पास के इलाकों में पौधें लगाए और उनकी देखभाल करें। सम्मेलन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश बंसल और राजेश चांगीया ने मौजूद सदस्यों में महेश गोयल, राजकुमार सोनी, राजू पायल, प्रवीण गुप्ता, अनुराग शर्मा आदि सदस्यों का स्वागत किया।