भिवानी : जेसीआई भिवानी ने मनाया तीज महोत्सव

0
366
Mehndi decorated and enjoyed the swings

पंकज सोनी, भिवानी :
स्थानीय रोहतक गेट पर शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई द्वारा तीज महोत्सव धुमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं  ने अपने हाथों में महंदी सजाई और झुलों का लुफत उठाया। कार्यक्रम संयोजक रमन अग्रवाल व मनोज अग्रवाल ने अपना विशेष योगदान दिया। संस्था के प्रधान जतीन मित्तल ने बताया कि हरियाली तीज का त्यौहार हरियाणा व राजस्थान में पूरे उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया जाता है। इससे एक दिन पूर्व सिंधारा व अगले दिन तीज मनाती है। उन्होंने बताया कि तीज के अवसर पर महिलाएं झूला झूलती हैं तथा युवा वर्ग पतंग उड़ाते हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रधान राजीव मित्तल, अशोक  सिंगला, सचिव संदीप तायल, कोषाध्यक्ष साकेत मित्तल समेत संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।