भिवानी : सिद्धपीठ बाबा जहरगिरी आश्रम में जागरण का आयोजन

0
559
Bhiwani Jagran
Bhiwani Jagran
पंकज सोनी, भिवानी :
हालुवास गेट स्थित सिद्धपीठ बाबा जहरगिरी आश्रम में जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें मीतू पंडित व उसकी टीम के द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों के माध्यम से बाबा जहरगिरी महाराज व बाबा शंकर गिरी महाराज व अन्य भजनों का गुणगान किया गया। इस अवसर पर मुख्य कलाकार संजय योगी, सिमरन राज, धीरज योगी ने अपनी सुंदर वाणी से भजन गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर किया। जागरण में मुख्य सानिध्य आश्रम पीठाधीश्वर व अंतर्राष्ट्रीय श्री महंत (जूना अखाड़ा) डा. अशोक जी महाराज का रहा। कलाकार मीतू पंडित व उसकी टीम के द्वारा “शिव शंकर के अवतारी श्री जहरगिरी तपधारी” शाम सवेरे शंकर गिरी जी रहते मगन भजन मे।
“मुझे रास आ गया है। तेरे दर पे सर झुकाना”
“ओ बाबा जहरगिरी महाराज आप हो संतो के सरताज”
इसके अलावा राम कहने से तर जायेगा
राम सुनलो मेरी बात तुम घोर से।
आदि भजन गाकर बाबा को रिझाया”
इनके  अलावा मीतू पंडित की टीम के द्वारा अन्य भजनों का भी गुणगान किया गया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय श्री महंत अशोक गिरी महाराज ने सभी को आशीर्वाद दिया।