भिवानी: बढ़ती हुई जनसंख्या पर चिंतन मंथन करना जरूरी- चरणदास

0
501
Your contribution in controlling population
Your contribution in controlling population

पंकज सोनी, भिवानी

युवा जागृति एवं जन कल्याण मिशन ट्रस्ट व नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति के द्वारा इस बार कोविड 19 को देखते हुए विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा शुरू किया गया जिसमे इस बार का थीम “फोकस आन एनवायरमेंट” दिया है। जिसके तहत पर्यावरण पर फोकस दिया गया है कि जहां एक तरफ बढ़ती हुई जनसंख्या लोगों के लिए विकट परिस्थितियां पैदा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कोविड जैसी महामारी से भी देश में विकट परिस्थितियां पैदा हुई है। इस बार कोविड-19 के कहर के चलते देश के अंदर मरीजों की बड़ी संख्या देखने को मिली और लोगों को न स्वच्छ वातावरण मिला न अच्छा पर्यावरण मिला और न जीवनदायनी आक्सीजन मिली। जिसके चलते लोगों के लिए अस्पताल व दवाइयां भी कम पड़ गई।

कार्यक्रम के संयोजक के बाल योगी महंत चरण दास महाराज एवं फोकस आन एनवायरनमेंट थीम के संयोजक राष्ट्रीय युवा पुरस्कार अवॉर्डी अशोक कुमार भारद्वाज ने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण देश के अंदर विकट परिस्थितियां आए दिन गहराती हुई जा रही हैं और जिसका वर्तमान में कोविड-19 की दूसरी लहर में हम नमूना देख चुके हैं कि किस प्रकार से देश के अंदर कोविड जैसी महामारी ने खलबली मचा दी थी। जिसके चलते लोगों की संख्या अधिक नजर आ रही थी और सुविधाएं कम नजर आ रही थी। इसलिए देश के हर नागरिक को एक अच्छी बेहतरीन सुविधा, स्वास्थ्य सेवा मिले उसके लिए हमें बढ़ती हुई जनसंख्या पर भी कंट्रोल करना होगा,ताकि भविष्य में हमें कोई समस्या न हो।

यदि समय रहते हुए बढ़ती जनसंख्या पर हमें कंट्रोल नहीं किया तो आने वाले समय में इस प्रकार की महामारी से और विकट परिस्थितियां पैदा होंगी। इसलिए समय रहते हुए हमें जनसंख्या पर कंट्रोल तो करना ही, साथ में हमें हम दो हमारे दो के सूत्र को अपनाते हुए हमें हम दो हमारे दो नारे के साथ दो-दो पौधे भी लगाने होंगे। तब जाकर हमारा पर्यावरण शुद्ध हो सकता है। हर साल 11 जुलाई को पूरे विश्व में जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह है कि, दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति बढ़ती जनसंख्या की ओर अवश्य ध्यान दे और जनसंख्या को कंट्रोल करने में अपना योगदान भी अवश्य करें। जनसंदेश में सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश शर्मा महेंद्रगढ़, सामाजिक कार्यकर्ता दीपिका, स्वयंसेवी दीपक कुमार, समाजसेविका कविता देवी “फोकस आन एनवायरमेंट” सहयोगी अंजु देवी, पर्यावरण प्रेमी पूनम बाई, कमल शर्मा, रेणु देवी, राजीव कुमार, मोहित कुमार, राजेश कुमार, अमित गोयल, सामाजिक कार्यकर्ता रोहित गोयल दिल्ली, वीरेंद्र कुमार, सावित्री यादव, सुभाष देवी, विकास कुमार, सोनू शर्मा, सतबीर रंगा, विजय सैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति सामिल रहे।