भिवानी: सागवान स्कूल में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला समानता दिवस

0
532

पकंज सोनी, भिवानी:
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सागवान में हिन्दी प्रवक्ता डा. सुधा बुन्देला की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला समानता दिवस मनाया गया। डा. सुधा ने बताया कि समान सोच रखने से ही समानता आती है। जो माता-पिता यह कहते हुए मिलते है कि मेरी बेटी मेरे लिए बेटों जैसी है या मैंने अपनी बेटी को बेटों की तरह पाला है। मेरी बेटी ने बेटों वाला काम किया है, मेरी बेटी मेरी सेवा बेटों की तरह कर रही है, ऐसा कहना ही अनुचित है। यह कहकर भी महिला को पुरूषों से कम आंका जा रहा है। यह हम उस दिन का इंतजार करना है जब लोग गर्व से कहने लगे कि मेरा बेटा मेरी बेटी से कम नहीं है। डा. सुधा ने भारत की महान विदुषिया सरोजनी नायडू, इंदिरा गांधी, कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स, गीता फौगाट, बबीता फौगाट, विनेश फौगाट, सानिया मिर्जा, सायना नेहवाल, टोक्यो ओलंपिक विजेता मीराबाई चानू, पीवी संधू, लवलीना आदि के उदाहरण के माध्यम से छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में डा. सुधा ने जयशंकर प्रसाद पक्तियों के माध्यम से नारी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि  नारी तुम केवल श्रद्धा हो, विश्वास रजत पद-तल में-पियुष श्रोत सी बहा करो, जीवन के सुन्दर समलत में।