भिवानी : रोजगार देने की बजाए लोगों को भूखा मारने का काम कर रही है भाजपा सरकार : मा. हरीश गोच्छी

0
287
Sitting on dharna for more than a year
पंकज सोनी, भिवानी :
बेरोजगारी दूर करने का वायदा कर सत्ता मेंं आई भाजपा सरकार आज रोजगार देने की बजाए लोगों के मुंह से निवाला छीन उन्हे भूखा मारने का काम कर रही है तथा लोगों का रोजगार छीन उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। यह बात मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष अपनी बहाली की मांग को लेकर 393वें दिन से जारी बर्खास्त पीटीआई के धरने को संबोधित करते हुए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपप्रधान मा. हरीश गोच्छी ने कही। उन्होंने कहा कि बर्खास्त पीटीआई को अपनी बहाली की मांग को धरने पर बैठे एक वर्ष से भी अधिक का समय हो गया है, लेकिन प्रदेश की खट्टर सरकार सिर्फ तमाशा देखने में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वायदा किया था लेकिन आज यही भाजपा सरकार लोगों के मुंह से निवाला तक छीन रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आम आदमी के हित की नहीं, बल्कि उद्योगपतियों के हितों को सोच कर फैसले लेती है और उन फैसलो को पूरी तानाशाही के साथ लागू करती हैं।
मा. हरीश गोच्छी ने कहा कि आज विभिन्न विभागों में अनेक पद रिक्त पड़े है, सरकार को चाहिए कि उन पदों को भरा जाए, न कि पहले से रोजगार कर रहे लोगों के रोजगारी छीने। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द बर्खास्त पीटीआई की बहाली करे, अन्यथा पीटीआई प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन छेडने को मजबूर होंगे। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि जब तक उनकी बहाली नहीं हो जाती, पीटीआई का आंदोलन जारी रहेगा। मंगलवार को क्रमिक अनशन पर दिलबाग जांगड़ा, मदनलाल सरोहा, राजेश कितलाना, बिजेंद्र सिंह रहे। वहीं धरने का संचालन बिजेंद्र सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर पूर्व राज्य प्रधान राजेश ढ़ांडा, राज्य वरिष्ठ उपप्रधान विरेंद्र घणघस, जिला प्रधान सोमदत्त शर्मा, जिला महासचिव विनोद पिंकू, उपप्रधान भूप सिंह डीपीई, पूर्व राज्य सचिव बलवान डीपीई, जरनैल सिंह पीटीआई, ओमप्रकाश शेखावत, सुरेंद्र सिंह घुसकानी, विनोद सांगा, सुनील जांगड़ा, सुरेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, उदयभान, सतीश यादव, मनोज वैद, विनोद वैद आदि पीटीआई मौजूद रहे।