भिवानी : बर्खास्त पीटीआई को झूठा आश्वासन देने की बजाए बहाल करे प्रदेश सरकार : सूरजभान जटासरा

0
295

पंकज सोनी, भिवानी :

बहाली की मांग को लेकर पिछले सवा वर्षो से धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत्त है, लेकिन प्रदेश सरकार उनकी मांगों को सुनने की बजाए उन्हे झूठा वायदा कर बरगलाने का काम कर रही हैं। यह बात स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ के जिला महासचिव सूरजभान जटासरा ने कही। इस दौरान धने का संचालन सुनील जांगड़ा ने किया। धरने को संबोधित करते हुए सूरजभान जटासरा ने कहा कि रोजगार देने का वायदा कर सत्ता में आई भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही लोगों के रोजगार छीनने का काम किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली के चलते आज किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी हर वर्ग सडकों पर है। उन्होंने कहा कि पिछले 409 दिनों से बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई धरने पर है, लेकिन प्रदेश सरकार पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा।

उन्होंने कहा कि पीटीआई ने स्कूली स्तर पर खिलाडियों को तैयार किया, जिन्होंने आगे बढ़ते हुए विश्व भर में देश का नाम रोशन किया लेकिन फिर भी प्रदेश सरकार ने पीटीआई को बर्खास्त करके उनके साथ अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश भर में पीटीआई सडकों पर है तथा अपनी बहाली की मांग कर रहे है, लेकिन प्रदेश के मुखिया उन्हें बहाल करने की बजाए सिर्फ झूठा आश्वासन देकर उन्हे बरगलाने का काम कर रही हैं। सूरजभान ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास के नारे पर चलती है तो चार अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान बर्खास्त पीटीआई की तरफ से पैरवी कर उनकी बहाली की राह आसान करें। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अबकी बार भी बर्खास्त पीटीआई बहाली से महरूम हुए तो सर्व कर्मचारी संघ उनके साथ मिलकर प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे। इस अवसर पर रमेश कुमार कैशियर, जरनैल सिंह पीटीआई, दिलबाग जांगड़ा, मदनलाल सरोहा, पूर्व राज्य प्रधान राजेश ढ़ांड़ा, विनोद सांगा, अनिल तंवर, बिजेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, उदयभान, राजेश कुमार, मनौज वैद, बलजीत तालु सहित अनेक पीटीआई मौजूद रहे।