भिवानी : छात्र की समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर इनसो जिला अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

0
266
INSO
INSO

पंकज सोनी, भिवानी :

छात्र हित की समस्या को लेकर इनसो सदा से ही संघर्षरत्त रहा है तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर समय-समय पर आवाज उठाते हुए उनका समाधान करवाया हैं। इसी के तहत सोमवार को इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना ने चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपकर छात्रों के समक्ष आने वाली समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। इस दौरान इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना ने कहा कि उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सीबीएलयू प्रशासन से मांग की है कि जिस भी सैमेस्टर की परीक्षाएं लंबित है, उनको जल्द से जल्द संचालित करवाया जाए, जिन भी कोर्स के परीक्षा परिणाम लंबित है, उनके परिणाम 10 दिन के अंदर-अंदर घोषित किए जाएं, घोषित किए गए परीक्षा परिणामों में जो भी त्रुटियां है उनको दूर किया जाए, री-अपीयर की तिथि को बढ़ाया जाए, वर्तमान सेमेस्टर के पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए विद्यार्थियों को पूरा समय दिया जाए व नियमित रूप से कक्षाएं लगाई जाए। सेठी धनाना ने कहा कि एक तरफ तो सीबीएलयू प्रशासन छात्र हित को लेकर लाख दावे करता है, वहीं दूसरी तरफ छात्रों की मांगों को लगातार अनदेख करते रहता हैं। उन्होंने सीबीएलयू प्रशासन से मांग की है कि इनसो द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में जो भी मांगे है, उन्हे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस मौके पर उनके साथ नवदीप, दिनेश, अशोक, राजू, जतिन, संजय, विकास, राजेश, विकास सहित अनेक छात्र मौजूद रहे।