भिवानी: पीटीआई को बर्खास्त करके स्कूली स्तर के खिलाड़ियों के साथ किया अन्याय

0
446
bhiwani
bhiwani

पंकज सोनी, भिवानी:
मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी ने देश को कई ऐसे खिलाड़ी दिए, जिन्होंने विश्व पटल पर भारत का नाम चमकाया हैं और ऐसे खिलाड़ियों की नींव पीटीआई ने रखी। जो कि आज सरकार की बेरूखी के चलते सडकों पर बैठकर अपने बच्चों के अच्छे भविष्य की मांग सरकार से कर रहे हैं। यह बात शारीरिक शिक्षक अध्यापक संघ के जिला प्रधान सोमदत्त शर्मा ने कही। वे शनिवार को स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष पिछले 390 दिनों से धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई को संबोधित कर रहे थे।  इस मौके पर सोमदत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर के 1983 पीटीआई ने अपने-अपने स्कूलों में अच्छे खिलाड़ियों को तैयार किया, जिन्होंने आगे बढ़ते हुए देश का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों को बेहतर बनाने के लिए पीटीआई ने भी उनके साथ बराबर की मेहनत की, लेकिन फिर भी प्रदेश सरकार ने 1983 पीटीआई को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाकर उनके साथ अन्याय किया हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह से पीटीआई को बर्खास्तगी का फरमान सुनाना खेल एवं शिक्षा विभाग के लिए  बहुत बड़ा झटका हैं, क्योंकि जब खिलाड़ी अपने खेल की शुरूआत करता है तो खिलाड़ी का प्राईमरी कोच पीटीआई ही होते है और सरकार ने खिलाड़ियों से उनके प्राईमरी कोच छीन लिए हैं। सोमदत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सिर्फ पीटीआई के साथ ही नहीं स्कूली स्तर के खिलाड़ियों के साथ भी अन्याय किया हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वे पीटीआई की बहाली करे, ताकि पीटीआई फिर से स्कूलों में तैनात होकर अच्छे खिलाड़ी देश के लिए तैयार कर सकें। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि जब तक 1983 पीटीआई की बहाली नहीं हो जाती, हरियाणा शारीरिक शिक्षक अध्यापक संघ पीटीआई के कंधे से कंधा मिलाकर उनके संघर्ष में साथ देगा। शनिवार के क्रमिक अनशन पर दिलबाग जांगड़ा, अनिल तंवर, सुरेंद्र सिंह, उदयभान आदि पीटीआई रहे। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य ओम सिंह, जिला महासचिव विनोद पिंकू, सुनील गोलपुरिया, जरनैल सिंह पीटीआई, मदनलाल सरोहा, विनोद सांगा, पृथ्वी सिंह, नाहर सिंह, सुरेंद्र सिंह कितलाना, अमित कुमार, कृष्ण यादव, विनोद वैद, राजपाल यादव, सतीश यादव, बलजीत तालु, मनोज वैद आदि पीटीआई मौजूद रहे।