पंकज सोनी, भिवानी :
कृषि एवं कल्याण विभाग हरियाणा की ओर से भिवानी के कैरू ब्लाक में एक किसान प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें हिंदुस्तान गम एंड कैमिकल्स भिवानी ने भी सहयोग दिया। इस मौके पर मंडल कृषि अधिकारी डा. सत्यवीर शर्मा तथा विषय विशेषज्ञ डा. कृष्ण कुमार ने नरमा तथा अन्य खरीफ फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए विभिन्न वैज्ञानिक तरीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जल संरक्षण के उपाय अपनाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने किसानों द्वारा कृषि संबंधी पूछे गए विभिन्न सवालों के उत्तर दिए। इससे पूर्व खंड कृषि अधिकारी डा. भगवान ने किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सेवानिवृत्त खंड कृषि अधिकारी डा. रामेश्वर यादव ने भूमि में जीवांश की मात्रा बढ़ाने के लिए जैविक खेती के उपाय अपनाने पर बल दिया।

चौ. चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कीट विज्ञान विभाग से सेवानिवृत्त डा. आरके सैनी ने ग्वार फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए जरूरी टिप्स दिए। उन्होंने जडग्लन रोग से ग्वार फसल को बचाने के लिए कार्बन्डाजिम से बीज उपचार करते करने के लिए किसानों को आग्रह किया। बारानी क्षेत्रों में ग्वार फसल को सूखे से बचाने के लिए डा. सैनी ने भूमि में अधिक समय तक नमी बनाए रखने के लिए डा. सैनी ने भूमि में अधिक समय तक नमी बनाए रखने के लिए कई सुझाव दिए। शिविर में बीटीएम राजबीर, सुपरवाईजर कुलदीप के अलावा अन्य कृषि अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सरपंच कैलाश शर्मा, विनोद, राजेंद्र, बजरंग, रामनिवास, पवन, सतबीर, शिवकुमार, विनोद, रणबीर, संदीप, मुनीम, दशरथ सहित 50 से अधिक किसानों ने शिरकत की।