भिवानी : भारतीय बाक्सिंग टीम इटली से टोक्यो के लिए हुई रवाना

0
403
indian boxing team
indian boxing team

पवन शर्मा, भिवानी :

भारतीय बाक्सिंग दल शनिवार को इटली से टोक्यो के लिए रवाना हुआ। इटली में लंबे समय तक आईफा के बाक्सिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेने के बाद दल के सभी खिलाड़ियों ने विश्वास दिलाया कि वे देश के लिए निश्चित तौर पर पदक हासिल करेंगे। विश्व के नंबर एक बाक्सर अमित पंघाल ने विशेष बातचीत में बताया कि उन्हें इस बात का मलाल है कि आज वह ग्रुप फोटो में उनके कोच उनके साथ नहीं हैं लेकिन उन्हें आश्वासन दिया गया है कि 28 जुलाई को तक उनके कोच टोक्यो पहुंच जाएंगे। 24 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक में बाक्सिंग के मुकाबले शुरू हो जाएंगे।

भारतीय दल के केवल दो ही सदस्यों को वर्ल्ड रैंकिंग मिली है इनमें 52 किलो वर्ग में अमित पंघाल को पहली वह 69 किलो महिला वर्ग में सिमरनजीत भाट को चौथी रैंकिंग मिली है। अमित ने कहा कि वे सभी देशवासियों से अपील करते हैं की बाक्सिंग के मुकाबले जब भी हो तो अपनी टीवी स्क्रीन पर अवश्य देखें और परमात्मा से देश के खिलाड़ियों के लिए दुआ करें।

यह है बाक्सिंग दल के सदस्य

पुरुष मुक्केबाजी टीम में नंबर एक और एशियाई खेलों के चैंपियन अमित पंघाल (52 किग्रा), मनीष कौशिक (63 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा) और सतीश कुमार (+91 किग्रा) शामिल हैं।

महिला टीम में मैरीकोम (51 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) शामिल हैं।