पंकज सोनी, भिवानी:
आदर्श महिला महाविद्यालय प्रांगण में आइक्यूएसी एवं हॉबी क्लब वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार का आयोजन महाविद्यालय प्रबंध कारिणी समिति एवं प्राचार्य डॉ रजनी राघव के मार्गदर्शन में संयोजिका श्रीमती नीरू चावला एवं श्रीमती नीलम गुप्ता के द्वारा किया गया, वेबीनार का विषय ‘सतत विकास के साथ जलवायु परिवर्तन को रोकने में हमारी भागीदारी व चुनौतिया’ रहा। इसमें मुख्य वक्ता श्री लोकेश भिवानी जी फाउंडर स्टैंड विद नेचर एनजीओ , श्री रूपचंद मल्होत्रा मल्होत्रा सामाजिक कार्यकर्ता ,श्री हनुमान चौधरी फाउंडर ग्लोबल यूनाइटेड पंचायत रहे ।
कार्यक्रम संयोजिका नीरू चावला ने सभी वक्ता गण का धन्यवाद किया और कहा कि सभी को मिलकर प्रकृति को बचाना होगा यह किसी एक व्यक्ति या संगठन का दायित्व नहीं है हम सबको मिलकर पेड़ पौधे लगाने चाहिए और उनका संरक्षण अपने बच्चों की तरह करना चाहिए इस अवसर पर वाणिज्य विभाग से डॉ अमित बाबा श्रीमती अनीता वर्मा आज सीमा यादव तमन्ना सुनेजा वैशाली हिमांशी जैन और श्रीमती गायक गायत्री आर्य उपस्थित रही ।